Rajasthan Crime News: देह व्यापार का धंधा छोड़ने पर युवती को मिली मौत, पुलिस ने पकड़े युवती के हत्यारे

 
Rajasthan Crime News
Whatsapp Channel Join Now
राजस्थान में चौमू में एक युवती के ब्लाइंड मर्डर का सनसनी खेज खुलासा हुआ है। 12 अक्टूबर को आरटीओ की सर्विस लेन पर एक युवती की लाश मिली थी।

Rajasthan Crime News: राजस्थान के चौमू में पिछले दिनों एक युवती की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया। करीब 4 दिन बाद पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में एक युवक जयपाल और उसकी महिला साथी प्रियंका उर्फ कंचन को गिरफ्तार किया है जो मृतक युवती के साथी ही थे।

मामला देह व्यापार से जुड़ा था। ये दोनों  मृतक युवती के देह व्यापार का धंधा छोड़ने से नाराज थे। इसलिए इन्होंने बाकी युवतियों में डर बनाए रखने के लिए वारदात को अंजाम दिया। हत्या तकिए से मुंह दबाकर की गई थी। हत्यारों अपने साथ इस युवती को हरियाणा के करनाल से  खाटूश्याम जी के दर्शनों के बहाने चौमू लाए। 

DCP अमित बुड़ानिया, ACP अशोक चौहान, SHO प्रदीप शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि  घटनास्थल के आस-पास काफी अंधेरा था और सीसीटीवी कैमरा भी कम थे। लेकिन, मृतका के गले में जय श्री श्याम लिखा एक लॉकेट मिला और उसके चहरे पर भी चंदन से राधे-राधे लिखा था।

इस पर पुलिस ने आस-पास के तीर्थ स्थलों पर ऐसे लोगों से जानकारी जुटाई, जहां इस तरह के लॉकेट बिकते थे और इस तरह लिखा जाता था। खाटूश्याम मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमेरों की जांच की गई। यहां भीड़ बहुत ज्यादा रहती है इसलिए मृतक युवती को सीसीटीवी में पहचाना पाना बड़ा मुश्किल काम था।

लेकिन, पुलिस की टीम लगातार 4 दिनों तक सीसीटीवी खंगालती रही और आखिर में मृतका का फुटेज मिल गया। जिस कार में बैठकर वे आए थे उसकी जानकारी जुटाई गई। इसके बाद टीमों को हरियाणा रवाना कर दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि युवती देहव्यापार छोड़ना चाहती थी।

लेकिन, इससे जयपाल और कंचन को अपनी बदनामी का डर लगा कि वह यह बात किसी और को बता देगी। इसलिए, मंदिर दर्शन के बहाने उसे लेकर आए और फिर हत्या कर दी।

Rajasthan Crime News

Rajasthan Crime News

Rajasthan Crime News

Rajasthan Crime News