Satypal Malik: पूर्व राज्यपाल बोले- मेरे पास कर्ज ही कर्ज, सरकार चाहे तो उसे ले ले

 
Satypal Malik
Whatsapp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पैतृक गांव हिसावदा में गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम ने उनकी पुस्तैनी हवेली में छापा मारा। इसके बाद पूर्व राज्यपाल ने शुक्रवार को एक्स पर ट्वीट करके केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए।

Satypal Malik: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने आवास व अन्य जगहों पर सीबीआई का छापा पड़ने के अगले दिन शुक्रवार को एक्स पर ट्वीट करके कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने कल मेरे आवास पर छापा मारा।

जिसमें सीबीआई के प्रवक्ता ने मेरे आवास से भारी मात्रा में नकदी व विभिन्न शहरों में मेरी संपत्ति होने की बातें कहीं हैं जो बिल्कुल झूठ हैं। मुझे बदनाम करने के लिए मेरे ऊपर झूठा लांछन लगाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि  मेरे पास गांव में जो मेरी पैतृक संपत्ति थी, वह बहुत पहले बिक चुकी है।

Satypal Malik

हां मैंने एक फ्लैट जयपुर में बैंक से ऋण लेकर लिया है, जिसकी किस्तें मेरी पेंशन से कट रहीं हैं। इसके सिवा मेरे पास कर्ज ही कर्ज है, सरकार अगर वो लेना चाहे तो उसे ले ले। मैंने भ्रष्टाचार में संलिप्त जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी, उनके ऊपर कार्रवाई न करके सीबीआई तानाशाह के इशारे पर मुझे बदनाम करने व डराने की कोशिश कर रही है।

मेरे पास से सीबीआई को न कुछ बरामद हुआ है, न होगा। क्योंकि मैं किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की तरह ईमानदार हूं। इन छापों से न मैं घबराऊंगा न मैं डरूंगा। ईमानदारी व सच्चाई के साथ खड़ा हूं। किसान का बेटा हूं, किसानों के साथ हूं।

Satypal Malik

Satypal Malik

Satypal Malik