Seema Sachin: सीमा बोली - मैं सचिन को छोड़कर नहीं जाऊँगी, मुझे नागरिकता दे दीजिये, चाहे नार्को और DNA टेस्ट करा लीजिये

 
Seema Sachin: Seema said - I will not leave Sachin, give me citizenship, even if I get narco and DNA test done
Whatsapp Channel Join Now
सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने सीमा की ओर से राष्ट्रपति के नाम दया याचिका दी है। इसमें भी सीमा के सचिन के प्यार व भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपनाने का हवाला दिया गया है। याचिका में उसे पाकिस्तान नहीं भेजने और सचिन की पत्नी बताकर भारतीय नागरिकता की मांग की गई है।

Seema Sachin: Seema said - I will not leave Sachin, give me citizenship, even if I get narco and DNA test done

Seema Sachin: पबजी पार्टनर की प्यार की खातिर चार बच्चों संग पाकिस्तान से रबूपुरा आई सीमा हैदर ने नेपाल से लेकर हिंदुस्तान तक हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति को अपनी ढाल बनाया है। इससे वह गहन जांच पड़ताल से बच गई साथ ही उसे बड़े तबके का समर्थन भी मिल रहा है। सीमा गुलाम हैदर के नाम से नेपाल का वीजा नहीं मिलने पर उसने सीमा के नाम से वीजा बनवाया। 

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने सीमा की ओर से राष्ट्रपति के नाम दया याचिका दी है। इसमें भी सीमा के सचिन के प्यार व भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपनाने का हवाला दिया गया है। याचिका में उसे पाकिस्तान नहीं भेजने और सचिन की पत्नी बताकर भारतीय नागरिकता की मांग की गई है।

Seema Sachin: Seema said - I will not leave Sachin, give me citizenship, even if I get narco and DNA test done

सीमा के पास से पुलिस ने छह पासपोर्ट बरामद किए हैं। छठे पासपोर्ट के संबंध में शुक्रवार को उसने कहा कि पहले नेपाल का वीजा लेने के लिए सीमा गुलाम हैदर नाम से आवेदन किया था। वीजा नहीं मिलने पर उसने दोबारा सीमा के नाम से आवेदन किया था। इसके अलावा नेपाल में होटल का रूम भी सचिन ने सीमा को अपनी पत्नी बताकर बुक कराया था। 

सीमा ने नेपाल के पोखरा से भारत आने के लिए जो बस का टिकट बुक कराया था। वहां भी उसने खुद को भारतीय बताया था। उसने यहां अपना नाम प्रीति बताया था। उसने उसके पास पहचान पत्र होने का भी हवाला दिया। 

इसके बद बस में भी चेकिंग के दौरान भी उसने खुद को रबूपुरा निवासी सचिन की पत्नी बताया था। आंबेडकर नगर किराये के घर में भी वह हिंदू धर्म और भारतीयता का पालन करती थी। जमानत मिलने के बाद भी उसने पूजा-पाठ आदि कर लोगों का समर्थन जुटा लिया।

Seema Sachin: Seema said - I will not leave Sachin, give me citizenship, even if I get narco and DNA test done

शक है तो जांच करा लीजिए - सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह और सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल के साथ शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उन्होंने सीमा की तरफ से दया याचिका दायर की। एपी सिंह का कहना है कि सीमा का अपने पूर्व पति गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है। उसने सचिन मीणा संग प्रेम विवाह किया है। सीमा भारतीय संस्कृति से प्यार करती है। 

अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी वहां उसकी जान को खतरा हो सकता है। अगर कोई शंका है तो एजेंसियों को जांच कर लेनी चाहिए। एजेंसियां चाहें तो पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग जैसे टेस्ट भी करा सकती हैं। लोग उसके बच्चों पर शक कर रहे हैं, तो उनका डीएन करा लेना चाहिए। लेकिन पूर्व में अन्य विदेशियों को जिस तरह नागरिकता दी गई है, सीमा को सचिन की पत्नी होने के नाते नागरिकता देनी चाहिए।

Seema Sachin: Seema said - I will not leave Sachin, give me citizenship, even if I get narco and DNA test done

मैं सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती हूं - मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीमा हैदर ने राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका में लैला-मजनू, हीर-रांझा, शीरी-फरहद की प्रेम कहानी का जिक्र किया गया है। लिखा है कि वह सचिन से प्रेम की खातिर हिंदुस्तान आई है, वह सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती है। सीमा ने लिखा कि उसने अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपना लिया है।

मैंने कभी भी झूठ नहीं बोला है। एटीएस अभी जांच कर रही है, सीबीआई, रॉ और एनआईए किसी से भी जांच कराने के लिए वह तैयार है। वह पॉलिग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, लाई डिटेक्टर टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराने के लिए भी तैयार है।

भारत की नागरिकता की अपील - 38 पेज की दया याचिका में सीमा हैदर ने राष्ट्रपति से अपील की है कि उसे भारत में ही रहने दिया जाए। उसने भारत की नागरिकता की अपील की है। उसने कहा है कि वह अब हिंदुस्तान की बहू है। उसने सचिन के साथ शादी की है। प्यार के अलावा उसकी जिंदगी का कोई और मकसद नहीं है।

Seema Sachin: Seema said - I will not leave Sachin, give me citizenship, even if I get narco and DNA test done

कई सेलिब्रिटी को भारत की नागरिकता मिली - याचिका में सीमा ने अपना नाम सीमा मीणा पत्नी सचिन मीणा दर्ज किया है। शीरी-फरहाद, लैला-मजनू, हीर-रांझा और सोनी-महिवाल की अमर प्रेम कहानी का भी सीमा ने याचिका में जिक्र किया है। साथ ही सीमा ने याचिका में लिखा कि कई सेलिब्रिटी को भारत की नागरिकता दी गई है। 

पाकिस्तानी अदनाम सामी को भारतीय नागरिकता दी। आलिया भट्ट और अक्षय कुमार जैसे कई नाम हैं, जिनकी नागरिकता हिंदुस्तान की नहीं है। फिर भी अपने टैलेंट के कारण वो यहां रह रहे हैं। सीमा ने कहा कि मुझे भी नागरिकता मिलनी चाहिए।

Seema Sachin: Seema said - I will not leave Sachin, give me citizenship, even if I get narco and DNA test done

पाकिस्तान में मुझे मार दिया जाएगा - सीमा ने याचिका में लिखा कि करीब चार साल पहले उसका पति गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है। पति से अलग अपने पिता के साथ रहती थी। गुलाम ने अपने बच्चों को तक को अपने पास नहीं रखा। सीमा ने यह भी लिखा है कि पाकिस्तान में उसके लिए बुरी मौत इंतजार कर रही है। बच्चों की जान को भी खतरा है। इसलिए पाकिस्तान वापस नहीं भेजा जाए। भारत में रहने की इजाजत दी जाए।

वायरल हुए सीमा व सचिन के शादी के फोटो - सचिन और सीमा के गले में वरमाला डाले हुए फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। सचिन सीमा दावा करते रहे हैं कि उन्होंने नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है। हालांकि वायरल तस्वीरें कहां की हैं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कुछ लोग इन फोटो को रबूपुरा का होने का दावा कर रहे हैं।

Seema Sachin: Seema said - I will not leave Sachin, give me citizenship, even if I get narco and DNA test done

एटीएस ने जन्म से लेकर अब तक के पूछे सवाल - सीमा को पुलिस सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की अनुमति दे दी गई। सीमा ने बताया कि एटीएस ने उससे जन्म से लेकर अब तक के हर तरह के सवाल पूछे। जवाब में उसने सच कहा। सीमा ने बताया कि पाक सेना में सूबेदार बताए जा रहे चाचा से कभी उसका कोई लेना देना नहीं रहा। उसने नेपाल के होटल संचालक और टिकट बुक करने वाले बस एजेंट के दावे को भी झूठा बताया।