Seema-Sachin Love Story: यूपी ATS ने बैठाया पहरा, सीमा कहीं ISI एजेंट तो नहीं? ATS सुलझाएगी इन सवालों की गुत्‍थी

 
Seema-Sachin Love Story: UP ATS put guard, is Seema an ISI agent? ATS will solve these questions
Whatsapp Channel Join Now
PUBG खेलते समय नोएडा के सचिन से प्यार करने वाली पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। इस मामले ने अब और ज्यादा तूल पकड़ लिया है। सवाल उठ रहे हैं कि कहीं सीमा हैदर पाकिस्तानी ISI एजेंट तो नहीं हैं। अब इस मामले की जांच यूपी ATS करेगी।

Seema-Sachin Love Story: UP ATS put guard, is Seema an ISI agent? ATS will solve these questions

Seema-Sachin Love Story: PUBG खेलते समय नोएडा के सचिन से प्यार करने वाली पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। इस मामले ने अब और ज्यादा तूल पकड़ लिया है। सवाल उठ रहे हैं कि कहीं सीमा हैदर पाकिस्तानी ISI एजेंट तो नहीं हैं।

अब इस मामले की जांच यूपी ATS करेगी। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की लव स्टोरी में एक नया मोड़ आ गया है। सीमा और सचिन के प्यार पर अब यूपी एटीएस ने पहरा बिठा दिया है।

Seema-Sachin Love Story: UP ATS put guard, is Seema an ISI agent? ATS will solve these questions

यूपी एटीएस सीमा हैदर केस मामले की जांच करेगी। यूपी एटीएस को शक है कि सीमा हैदर आईएसआई की एजेंट हो सकती है। इसके अलावा यूपी एटीएस सीमा के भारत में प्रवेश वाले बिंदु की भी जांच करेगी।

सूत्र बताते हैं कि यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन के परिवार को किसी से भी न मिलने की हिदायत दी है, साथ ही एटीएस ने मीडिया से भी दूरी बनाने की बात कही है। माना जा रहा है कि यूपी एटीएस की जांच में सीमा हैदर को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सीमा और सचिन बुरी तरह से फंस सकते हैं।

Seema-Sachin Love Story: UP ATS put guard, is Seema an ISI agent? ATS will solve these questions

दुबई से भारत आने तक किसने की सीमा की मदद? - यूपी एटीएस ने सीमा हैदर केस की जांच अपने हाथ में ले ली है। एटीएस अब सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के रूट को खंगालेगी। साथ ही एटीएस यह भी पता लगाएगी कि इन दुबई से भारत आने तक सीमा की मदद करने वालों में कौन-कौन लोग शामिल थे।

Seema-Sachin Love Story: UP ATS put guard, is Seema an ISI agent? ATS will solve these questions

पाकिस्तान से भारत आने के दौरान सीमा ने किन नंबरों का उपयोग किया इसका भी यूपी एटीएस पता लगाए। इतना ही नहीं सीमा के प्रेमी सचिन का बैकग्राउंड भी यूपी एटीएस जांचेगी। सचिन सीमा से कब से संपर्क में था, दोनों के बीच क्या-क्या बातचीत होती थीं, किन-किन कंपनियों के इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे? एटीएस इन सब मामलों को खंगालेगी।

पाकिस्तान के कट्टरपंथियों के निशाने पर आई सीमा हैदर - पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को जान का खतरा सताने लगा है। दरअसल सीमा-सचिन लवस्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पाकिस्तान के कट्टरपंथियों और अराजक तत्वों के निशाने पर आ गई। पिछले दिनों कई लोगों द्वारा दी गई धमकी को देखते हुए और खुफिया इनपुट के बाद रविवार से सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

Seema-Sachin Love Story: UP ATS put guard, is Seema an ISI agent? ATS will solve these questions

पुलिस को सीमा के साथ किसी अनहोनी के बारे में खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ है। इसको देखते हुए सुरक्षा के लिए दो-दो पुलिसकर्मी अलग-अलग शिफ्ट में रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सीमा, सचिन और परिवार को मीडिया और आम लोगों से दूरी बनाने की सलाह दी है।

Seema-Sachin Love Story: UP ATS put guard, is Seema an ISI agent? ATS will solve these questions

जानिए क्या है पूरा मामला? - सीमा हैदर और गुलाम हैदर की शादी 2014 में हुई थी। उनके चार बच्चे हुए। 2019 में पबजी के जरिए सीमा हैदर की मुलाकात रबुपूरा के सचिन मीणा से हुई। 10 मार्च, 2023 में दोनों ने नेपाल जाकर मुलाकात की। सात दिन तक रुके और वहीं पर शादी कर ली।

उसके बाद दोनों अपने देश वापस लौट गए। 13 मई, 2023 सीमा हैदर अपने चारों बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीमा और सचिन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

Seema-Sachin Love Story: UP ATS put guard, is Seema an ISI agent? ATS will solve these questions

सीमा और सचिन लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाई हुई है। कोई उनकी लव स्टोरी को सही बता रहा है तो कोई सीमा के भारत में अवैध तरीके से प्रवेश को लेकर सवाल उठा रहा है। इसी को लेकर नोएडा पुलिस ने एक लेटर लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच के लिए स्पेशल एजेंसी से कार्रवाई की मांग की थी। नोएडा पुलिस का लेटर मिलने के बाद यूपी एटीएस सीमा मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है।