sending 'kala pani' to gangsters: देश के बड़े गैंगस्टरों को ‘काला पानी' भेजने की योजना, गृह मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार

 
sending 'kala pani' to gangsters: planning to send 'kala pani' to big gangsters of the country, awaiting approval from Home Ministry
Whatsapp Channel Join Now
देश के हार्डकोर और दहशतगर्द गैंग्स्टरों को तिहाड़ जेल से निकालकर राजधानी से 3600 किलोमीटर दूर काला पानी जेल के नाम से फेमस अंडमान निकोबार की जेलों में शिफ्ट किया जाएगा। NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की प्लानिंग पर अगर गृह मंत्रालय की मुहर लग जाती है तो वाकई में गैंग्स्टर्स के लिए वह काला दिन साबित होगा।

sending 'kala pani' to gangsters: हार्डकोर गैंगस्टर्स और सरकारों के नाक में दम करने वालों की अब खैर नहीं है। यह खबर सुनकर देश में गैंग्स्टर्स लॉबी के बीच खलबली मच सकती है। उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच सकती हैं। क्योंकि गैंग्स्टर लॉबी के नेक्सस को तोड़ने के लिए NIA ने एक फुलप्रूफ प्लान बनाया है।

sending 'kala pani' to gangsters: planning to send 'kala pani' to big gangsters of the country, awaiting approval from Home Ministry

जेलों में बंद होकर भी बेलगाम हैं गैंग्स्टर - देश की सबसे बड़ी जेलों में से एक चाहे तिहाड़ जेल हो या पंजाब की कोई भी जेल या फिर मुंबई और महाराष्ट्र की बड़ी जेलें। इन जेलों में बंद जेल गैंग्स्टर अपना अपना कारोबार बेधड़क होकर चला रहे हैं या चलाते रहे हैं।

sending 'kala pani' to gangsters: planning to send 'kala pani' to big gangsters of the country, awaiting approval from Home Ministry

खुद NIA की पूछताछ में पंजाब के गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ये बात कबूल की कि वो जेल से ही सिंडीकेट चला रहा है। इसके साथ ही वह लोगों को धमकी देने के अपने धंधे से हर महीने 12 से 15 करोड़ रुपये कमा भी लेता है।

sending 'kala pani' to gangsters: planning to send 'kala pani' to big gangsters of the country, awaiting approval from Home Ministry

जेलों में गैंगवॉर का बढ़ता जा रहा खतरा - जेलों में यह भी देखा गया है कि जेल के भीतर अक्सर गैंगवॉर का खतरा बना रहता है। तिहाड़ में जेक में सरेआम टिल्लू तेजपुरिया की हत्या इसका लेटेस्ट एग्जांपल है। उसकी हत्या के बाद से ही यह बात सिर उठाने लगी थी कि जेलों में बंद खूंखार कैदियों और गैंग्स्टरों को कैसे और कहां शिफ्ट किया जाए ताकि जेल में गैंगवॉर जैसी खतरनाक वारदातों को कम किया जा सके।

sending 'kala pani' to gangsters: planning to send 'kala pani' to big gangsters of the country, awaiting approval from Home Ministry

NIA ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट - कई इन्वेस्टिगेशन तमाम छानबीन का हवाला देते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी और कुछ सिफारिशें भी की थी। उसी चिट्ठी में सबसे पहली और बड़ी शिफारिश ये थी कि कैदियों को पहले तो एक दूसरे से अलग अलग किया जाए ताकि गैंगवॉर का खतरा कम हो।

दूसरा इन गैंग्स्टरों की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए भी जरूरी है कि उन्हें ऐसी जेल में भेजा जाए जहां उनके लिए अपना नेटवर्क बनाना आसान न हो ताकि जेल से हो रही वारदात और गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

sending 'kala pani' to gangsters: planning to send 'kala pani' to big gangsters of the country, awaiting approval from Home Ministry

अंडमान की ‘काला पानी’ जेल में शिफ्ट करने की सिफारिश - NIA ने अपनी अपील में सिफारिश की है कि अलग अलग जेलों में बंद करीब 10 से 12 हजार कुख्यात गैंग्स्टरों को दूर दराज की जेलों में शिफ्ट कर दिया जाए। इस सिफारिश में जिस जेल का नाम सबसे ऊपर आया वो था अंडमान निकोबार की जेल थी।

sending 'kala pani' to gangsters: planning to send 'kala pani' to big gangsters of the country, awaiting approval from Home Ministry

यानी केंद्रीय जांच एजेंसी ने गृह मंत्रालय से अपील की है कि तिहाड़ से लेकर तमाम जेलों में बंद बड़े और शातिर बदमाश और कुख्यात गैंग्स्टरों को अंडमान की जेल में शिफ्ट कर देना चाहिए, इसके अलावा कुछ नामी बदमाश कैदियों को असम की जेल में भी शिफ्ट करने की सिफारिश की गई है।