Singhabad Railway Station : भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन, यहां से पैदल विदेश जा सकेंगे आप, बस करना है ये काम

 
Singhabad Railway Station: India's unique railway station, from here you can go abroad on foot, just have to do this work
Whatsapp Channel Join Now
अंग्रेजों के शासन के दौरान बना ये स्‍टेशन लंबे समय तक वीरान रहा। आजादी के बाद इस स्टेशन पर काम बंद हो गया। अब यहां से बांग्लादेश के बीच कुछ मालगाड़ियां भी चलती हैं।

Singhabad Railway Station: India's unique railway station, from here you can go abroad on foot, just have to do this work

Singhabad Railway Station : हर दिन लाखों की तादात में लाग ट्रेनों में सफर करते हैं और अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं। बेशक आपने भी कभी न कभी तो ट्रेन में सफर किया होगा। लेकिन क्या आपके मन में कभी ये ख्याल आया है कि भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन कौन सा है, जहां ट्रेन जाकर रुक जाती होगी और आगे नहीं जाती होगी।

आज हम आपको भारत के आखिरी रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां देश की सीमा ही खत्म हो जाती है और दूसरे देश की सीमा लग जाती है। आश्चर्य की बात ये है कि इस स्टेशन से आप पैदल ही विदेश की यात्रा कर सकते हैं।

Singhabad Railway Station: India's unique railway station, from here you can go abroad on foot, just have to do this work

बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है स्टेशन - हम बात कर रहे हैं देश के आखिरी रेलवे स्टेशन सिंहाबाद की जो पश्चिम बंगाल में मौजूद है। सिंहाबाद को देश का आखिरी रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाता है। आपको बता दें कि ये स्टेशन आज भी वैसा ही है जैसा इसे अंग्रेज छोड़कर गए थे। सिंहाबाद रेलवे स्टेशन बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है। यहां से बांग्लादेश के बीच कुछ मालगाड़ियां भी चलती हैं।

Singhabad Railway Station: India's unique railway station, from here you can go abroad on foot, just have to do this work

यात्री के लिए अब नहीं रूकती कोई ट्रेन - बता दें कि सिंहाबाद रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में हबीपुर इलाके में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि एक समय में यह स्टेशन कोलकाता और ढाका के बीच संपर्क स्थापित करता है। इस स्टेशन से कई यात्री होकर गुजरते थे।

Singhabad Railway Station: India's unique railway station, from here you can go abroad on foot, just have to do this work

लेकिन आज के समय में सिंहाबाद रेलवे स्टेशन बिल्कुल वीराना पड़ा हुआ है। यहां किसी भी यात्री के लिए कोई ट्रेन नहीं रूकती, इसी वजह से ये जगह एकदम वीरान रहती है। इस रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल केवल मालगाड़ियों के ट्रांजिट के लिए होता है।

Singhabad Railway Station: India's unique railway station, from here you can go abroad on foot, just have to do this work

अंग्रेजों के जमाने का मिलेगा सबकुछ - सिंहाबाद रेलवे स्टेशन आज भी अंग्रेजों के समय का है। यहां आज भी आपको कार्डबोर्ड के टिकट दिखाई देंगे, जो अब किसी भी रेलवे पर दिखाई नहीं देते। इसके अलावा सिग्नल, संचार और स्टेशन से जुड़े सभी उपकरण, टेलीफोन और टिकट भी सब कुछ अंग्रेजों के समय की हैं।

यही नहीं, सिग्नल के लिए भी हाथ के गियरों का इस्तेमाल होता है। स्टेशन के नाम पर यहां एक छोटा सा ऑफिस भी बनाया हुआ है, जिसके पास आपको दो रेलवे के क्वाटर और कर्मचारी नाम के दिखेंगे।

Singhabad Railway Station: India's unique railway station, from here you can go abroad on foot, just have to do this work

बोर्ड पर लिखा भारत का अंतिम स्टेशन - सिंहाबाद स्टेशन के नाम के साथ बोर्ड पर 'भारत का अंतिम स्टेशन' नाम लिखा हुआ है। कहते हैं कभी महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे लोग ढाका जाने के लिए इस रूट का इस्तेमाल किया करते थे।

Singhabad Railway Station: India's unique railway station, from here you can go abroad on foot, just have to do this work

लेकिन आज इसे केवल मालगाड़ियों के ट्रांजिट के लिए इस्तेमाल करते हैं। हालांकि साल 1971 के बाद जब बांग्लादेश बनकर तैयार हुआ तब भारत और बांग्लादेश के बीच यात्रा शुरू करने के लिए बोला गया।