Swiss Woman Murdered In Delhi: हाथ-पैर बांधकर काला जादू दिखाने की बात कहकर विदेशी महिला का कर दिया हत्या
Swiss Woman Murdered In Delhi: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में शुक्रवार एक महिला की बेरहमी से हत्या करने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला स्विटजरलैंड की रहने वाली लीना बर्गर (29) थी। एकतरफा प्यार में उसके भारतीय मित्र ने स्विटजरलैंड से दिल्ली बुलाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को अपने महिला दोस्त के नाम से खरीदी गई कार की मदद से ठिकाने लगा दिया।
24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सनसनीखेज वारदात से पर्दा उठाकर महिला के मित्र को जनकपुरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत (30) के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हर कीमत पर लीना को मौत की घाट उतारने के लिए गुरप्रीत ने साजिश रची।
स्विटजरलैंड से दिल्ली बुलाने के बाद अपनी मंशा की भनक नहीं होने देने के लिए उसने झाड़-फूंक व काले जादू का भी सहारा लिया। 16 अक्तूबर की रात अकेले होने पर आरोपी ने काला जादू दिखाने का झांसा देकर लीना के हाथ-पैर चेन से बांध दिए। फिर गला घोंटने के दौरान चेन की पकड़ मजबूत रखने के लिए दोनों सिरों पर ताला लगा दिया।
इसके बाद झाड़-फूंक के बहाने गला घोंट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद घर में खड़ी कार में शव छिपा दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी गुरप्रीत ने पूछताछ में बताया कि दो महीने की बातचीत के दौरान उसकी हर कोशिश लीना को भारत भ्रमण के लिए राजी करने की रही।
इसमें थोड़ी सहूलियत इसलिए हुई कि पिछली मुलाकातों में आरोपी को पता चल गया था कि लीना पर्यटन की शौकीन है। अब गुरप्रीत जब भी मृतका से फोन पर बात करता, उसे भारत के पर्यटक स्थलों के बारे में हैरान करने वाली जानकारी देता।
लगातार भरोसे में लेने की कई कोशिशों के बाद लीना भारत आने को राजी हो गई। 11 अक्तूबर को जब लीना दिल्ली पहुंची तो घर लाने की जगह उसे होटल में ठहरा दिया, ताकि किसी को पता न चले। 16 अक्तूबर को उसने रात के भोजन पर परिजनों से मिलाने के बहाने लीना को बुलाया।
रात में उसने कमरे में काला जादू दिखाने की बात कही और हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार दोपहर आरोपी को अदालत में पेश किया। मामले की उलझी कड़ियां सुलझाने के लिए पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर मांगा। अदालत ने चार दिन का रिमांड दे दिया। पुलिस अब आगे पूछताछ कर हत्या की गुत्थी सुलझाएगी। इस दौरान उसके बयान की सत्यता की जांच होगी।
ढाई घंटे तक घर में नहीं घुस सकी पुलिस - गुरप्रीत को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात 11 बजे पुलिस गुरप्रीत के घर पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी के दरवाजे को खटखटाया तो काफी देर तक परिजनों ने दरवाजा नहीं खोला।
वह उन्हें बताते रहे कि यहां सिर्फ तीन लोग रहते हैं। आरोपी के पिता, मां और बहन पुलिस को इधर उधर की बातें करते रहे। इस बीच आरोपी ने पीछे के रास्ते से भागने की कोशिश की। पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर रखा था।
दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस ने घर की खिड़की को काटना शुरू किया। जब पुलिस ने खिड़की के रास्ते घुसने की कोशिश की तो परिजनों ने आरोपी को पीछे के रास्ते में भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि गुरप्रीम के दिल्ली में कई मकान हैं। परिवार आठ साल से जनकपुरी बी ब्लॉक में तीन मंजिला इमारत के अपर ग्राउंड फ्लोर पर रह रहा था। परिजन किसी से बातचीत नहीं करते थे। सभी झगड़ालू हैं। परिवार हमेशा दरवाजा को बंद रखता था।
सुबह के समय आरोपी के माता-पिता थैला लेकर कुछ देर के लिए बाहर निकलते थे। गुरप्रीम घर से बाहर मुंह पर कपड़े बांधकर निकलता था। अकसर घर में पूजा-पाठ होता था।
घर से मिले पैसे की होगी जांच - आरोपी के घर से 2.10 करोड़ रुपये मिले हैं। पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी कोई काम नहीं करता था। वह पहले प्रॉपर्टी डीलर था। वह कई दोस्तों से काफी पैसे ले चुका है। पिता भी कोई काम नहीं करते हैं।
आरोपी के दिल्ली में 7 से 8 मकान हैं। इनसे आने वाले किराये से परिवार का भरण पोषण होता है। आरोपी के घर से दो करोड़ रुपये कहां से आए और दिल्ली में इतनी प्रॉपर्टी कैसे खरीदी आयकर विभाग की इसकी जांच करेगा।