Tejashwi Yadav Appear CBI: नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव CBI के सामने हुए पेश
Tejashwi Yadav Appear CBI: यादव परिवार के भाई बहन मीसा भारती और तेजस्वी यादव नौकरी के लिए जमीन घोटाला मामले में जांच एजेंसियों के सामने पेश होंगे। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज सीबीआई में शामिल होंगे और राजद सांसद मीसा भारती आज ईडी की जांच में शामिल होंगी।
नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज CBI के सामने पेश होने के लिए मुख्यालय पहुंचे हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए आज सीबीआई के सामने पेश हुए। तेजस्वी की साइटर और राजद सांसद मीसा भारती आज ईडी की जांच में शामिल होंगी।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव CBI ऑफिस के लिए सुबब रवाना हुए और 11 बजे के लगभग CBI के मुख्यालय पहुंचे हैं। सीबीआई तीन बार तेजस्वी यादव के पूछताछ के लिए समन भेज चुकी थी लेकिन उस समय तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश नहीं हुई। आज 25 मार्च को चौथे समन में तेजस्वी सीबीआई के सामने पेशी की।
सीबीआई ऑफिस रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने कहा कि वह संघर्ष कर रहे हैं।बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है लेकिन देश में स्थिति यह है कि लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है लेकिन हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे।
वहीं दूसरी तरफ मीसा भारती की भी मुश्किलें बढ़ीं हुई हैं। मीसा भारती को ईडी ने समन भेजा हैं। वह नौकरी के लिए जमीन घोटाला मामले में जांच एजेंसियों के सामने पेश होंगी। राजद सांसद मीसा भारती आज ईडी की जांच में शामिल होंगी।
ज्ञात हो कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली में सीबीआई दफ्तर के लिए निकल गए हैं। तेजस्वी को नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई दफ्तर के लिए निकलने से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है।
उन्होंने कहा देश में ताजा हालात ऐसे हैं जिसमें लड़ना कठिन हो गया है पर हमने तय तय है कि हम इस स्थिति के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे। वहीं दूसरी ओर, नौकरी के बदले जमीन मामले में ही तेजस्वी यादव की बड़ी बहन और राजद सांसद मीसा भारती भी पूछताछ के लिए आज ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी।