Telangana flood: जान हथेली पर रखकर सुब्हान खान ने बचाई नौ लोगों की जिंदगी

 
Telangana flood
Whatsapp Channel Join Now
हरियाणा का बुलडोजर चालक सुब्हान खान भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहे तेलंगाना में नौ लोगों की जिंदगी बचाया है।

Telangana flood: हरियाणा का बुलडोजर चालक सुब्हान खान भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहे तेलंगाना में नौ लोगों की जिंदगी बचाकर नायक के तौर पर उभरा है। उसकी बहादुरी की देशभर में तारीफ हो रही है। तेलंगाना के खम्मम जिले में नौ लोग एक पुल पर फंस गए थे।

उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। रेस्क्यू के लिए तेलंगाना सरकार का हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका। सुब्हान खान ने वीडियो देखा तो बुलडोजर लेकर लोगों की जान बचाने निकल पड़ा। उसका कहना था, ‘या तो मेरी जान जाएगी या नौ लोगों की जिंदगी बचेगी।

अगर मैं मर जाता हूं तो एक जिंदगी खत्म होगी, लेकिन अगर लौटूंगा तो नौ लोग साथ लौटेंगे।’ सुब्हान बुलडोजर के साथ सभी को सुरक्षित लेकर लौटा तो उसका शानदार स्वागत किया गया। वीडियो में संभवत: उसकी बेटी कहती हुई सुनाई दे रही है, ‘मेरे डैडी, मैं कांप रही हूं। आपने जो ठाना था, वह करने में कामयाब रहे।’

सुब्हान खान के इस साहसिक कार्य के लिए सोशल मीडिया के साथ रियल लाइफ में भी तारीफ हो रही रही है। लोग कॉल कर उसे बधाई दे रहे हैं। बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री के.टी. रामाराव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सिर्फ हिम्मत की बात नहीं है। एक सच्चा हीरो बनने के लिए बड़े दिल की भी जरूरत होती है।

सुब्हान खान ने नौ लोगों की मदद कर कई परिवारों को जीवनभर के दर्द से बचाया है। सरकार जब उलझन में थी कि बचाव के लिए हेलिकॉप्टर भेजे या नहीं, तब सुब्हान ने खुद की जान जोखिम में डालकर सभी की जान बचा ली। तेलंगाना के कई इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं।

महबूबाबाद रेलवे स्टेशन पर केसामुद्रम और इंतकन्ने को जोडऩे वाले रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी भर गया है। तेलंगाना स्पेशल पुलिस फोर्स (टीजीएसपी) के जवानों ने बाढ़ से प्रभावित भद्राद्री कोठागुडेम जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया।

Telangana flood

Telangana flood

Telangana flood

Telangana flood