Tillu Tajpuriya Murder: टिल्लू पर पुलिस के सामने वार करते रहे बेखौफ हत्यारे, कहीं पुलिस की मिलीभगत तो नहीं?
Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली की तिहाड़ जेल में सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड अभी भी सुर्खियों में है। अब इस हत्याकांड से जुड़ा दूसरा सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। इस वीडियो में घायल टिल्लू को पुलिसकर्मी सेंट्रल गैलरी में लेकर आ रहे हैं। तभी अचानक से वहां मौजूद पीछे से कैदी आते हैं और घायल टिल्लू पर एक-एक कर वार कर रहे हैं।
लेकिन पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने हुए हैं। ये वीडियो 47 सेकेंड का है। इससे पहले एक और सीसीटीवी फुटेज बृहस्पतिवार को सामने आया था। करीब 2:49 मिनट के वीडियो में चारों आरोपी योगेश उर्फ टुंडा, दीपक उर्फ तीतर, राजेश और रियाज खान टिल्लू को बेरहमी से हमला कर रहे थे।
तिहाड़ जेल से सामने आया दूसरा सीसीटीवी फुटेज - तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया पर हुए हमले के बाद पुलिसकर्मी उसे बाहर लाते हुए दिख रहे हैं। तिहाड़ के सेंट्रल गैलरी के कैमरा नंबर 2 में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही पुलिस वाले टिल्लू को एक चादर में रखकर ला रहे हैं तो तभी पीछे से कुछ कैदी आ जाते हैं। और एक एक कर घायल टिल्लू पर हमला कर देते हैं।
एक के बाद एक उसके ऊपर हमला कर रहे हैं। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने वारदात को देखते हैं। एक पुलिसकर्मी कैदियों को पीछे करते हुए दिख रहा है। एक कैदी तो टिल्लू के चेहरे पर ही लात मार देता है। घायल टिल्लू को बहुत बेरहमी से हत्यारे मार रहे हैं।
उनके हाथों में सुआ है, जिससे उसके ऊपर लगातार हमला कर रहा है। ये वीडियो 2 मई 2023 का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस कर्मी पीछे हट रहे हैं। ऐसे में इस हत्याकांड में पुलिस की मिलीभगत हो सकती है।
पहले सीसीटीवी फुटेज में चार आरोप टिल्लू को मार रहे हैं - वहीं दूसरी तरफ बीते बृहस्पतिवार को भी तिहाड़ जेल से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। इस वीडियो में चारों आरोपी योगेश उर्फ टुंडा, दीपक उर्फ तीतर, राजेश और रियाज खान टिल्लू को बेरहमी से मार रहे थे।
वीडियो में तीन आरोपी टिल्लू को सुए नुमा हथियार से मार रहे थे। वहीं चौथा आरोपी बाकी कैदियों को रोक रहा है। वीडियो में कहीं भी सुरक्षाकर्मी दिखाई नहीं दे रहे थे। कुछ कैदियों ने इनको समझाकर रोकने का भी प्रयास किया था, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। आरोपी टिल्लू के अचेत होने के बाद भी उस पर हमला करते रहे।
टिल्लू पर सुए से 92 वार किए - जब आरोपियों को यह सुनिश्चित हो गया कि टिल्लू अब मर चुका है। तब ही उन्होंने उस पर हमला करना बंद किया। आरोपियों ने महज डेढ़ मिनट में टिल्लू पर सुए के 92 से अधिक वार किए थे। वीडियो में टिल्लू खुद को बचाते हुए दिख रहा था।
ये सीसीटीवी फुटेज सुबह 6 बजे का बताया जा रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि अचानक हाई सिक्योरिटी सेल की पहली मंजिल से बेडशीट के सहारे एक-एक कर चारों बदमाश योगेश, दीपक, राजेश और रियाज उतरे। उस समय टिल्लू अपनी सेल से बाहर निकल चुका था। उसने इनको आते हुए देखा तो वह भागकर अपनी सेल में घुस गया।