Tunisha Sharma Suicide Case: आरोपी शीजान खान को मिली कोर्ट से जमानत, आया जेल से बाहर

 
Tunisha Sharma Suicide Case: Accused Sheejan Khan got bail from the court, came out of jail
Whatsapp Channel Join Now
टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में आरोपी शीजान खान को जमानत मिलने के बाद वो जेल से बाहर आ गए है। महाराष्ट्र की एक अदालत ने शनिवार को तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में अभिनेता शीजान खान को चार मार्च को जमानत दे दी थी। इसके बाद वो अगले दिन यानी पांच मार्च को जेल से रिहा हो गए है।

Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में आरोपी शीजान खान को जमानत मिलने के बाद वो जेल से बाहर आ गए है। महाराष्ट्र की एक अदालत ने शनिवार को तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में अभिनेता शीजान खान को चार मार्च को जमानत दे दी थी। इसके बाद वो अगले दिन यानी पांच मार्च को जेल से रिहा हो गए है।

Tunisha Sharma Suicide Case: Accused Sheejan Khan got bail from the court, came out of jail

टीवी सीरियल अली बाबा फेम एक्टर शीजान खान को तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें ठाणे जेल से रिहा किया गया है। जेल के बाहर उनकी बहनें उन्हें लेने पहुंची। 

Tunisha Sharma Suicide Case: Accused Sheejan Khan got bail from the court, came out of jail

बता दें कि 21 वर्षी टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने अपने शो अली बाबा के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए उनके पूर्व बॉयफ्रेंड शीजान खान पर आरोप लगा था, जिसके बाद उसे अगले दिन गिरफ्तार किया गया था।

Tunisha Sharma Suicide Case: Accused Sheejan Khan got bail from the court, came out of jail

अब 25 दिसंबर के बाद चार मार्च को उन्हें अदालत ने जमानत दी थी, जिसके बाद पांच मार्च को वो जेल से बाहर आए है। वो बीते 70 दिनों से जेल में बंद थे, जिसके बाद पांच मार्च को वो बाहर आए है।

Tunisha Sharma Suicide Case: Accused Sheejan Khan got bail from the court, came out of jail

जेल के बाहर अभिनेता शीजान खान को लेने उनकी बहनें फलक नाज और शफक नाज पहुंची। दोनों बहनों के चेहरे पर भाई के जेल से बाहर आने की खुशी नजर आ रही थी। उनका परिवार लगातार शीजान को जेल से बाहर लाने के लिए कोशिशों में जुटा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक शीजान खान की कई जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी थी, जिसके बाद वसई कोर्ट ने अंत में चार मार्च को उनकी जमानत याचिका को स्वीकार किया और एक लाख के मुचलके पर उन्हें जमानत दी गई।

Tunisha Sharma Suicide Case: Accused Sheejan Khan got bail from the court, came out of jail

उन्हें कई शर्तों के साथ जमानत दी गई है। वो अभी देश के बाहर नहीं जा सकेंगे और उनका पासपोर्ट भी जमा किया गया है। जेल से बाहर रहने के दौरान शीजान सबूतों से छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे।

बताते चले कि तुनिषा शर्मा मौत मामले में जमानत मिलने के बाद रविवार को अभिनेता शीजान खान को ठाणे सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। शीजान को जेल परिसर से बाहर निकलते हुए मीडिया के कैमरों ने कैप्चर किया, जिसमें उनका परिवार जेल के बाद शीजन को रिसिव करने पहुंचा था। शीजान की मां और बहनें उन्हें गले लगाकर इमोशनल हो गई।

Tunisha Sharma Suicide Case: Accused Sheejan Khan got bail from the court, came out of jail

सोशल मीडिया पर शीजान की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। शनिवार को शीजान खान को जमानत मिल गई। महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई की एक अदालत ने शनिवार को टेलीविजन अभिनेता शीजान खान को जमानत दे दी, जिन्हें पिछले साल को को-एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Tunisha Sharma Suicide Case: Accused Sheejan Khan got bail from the court, came out of jail

 रिपोर्ट के अनुसार, पालघर में वलीव के पास एक टीवी सीरियल के सेट पर शर्मा ने 24 दिसंबर, 2022 को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शीजान खान को (28) को शर्मा की मां की शिकायत पर अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

अतिरिक्त सत्र अदालत के न्यायाधीश आर डी देशपांडे ने आदेश दिया कि शीजान को 1 लाख रुपये के मुचलके पर रिहा किया जाए। अदालत ने अभिनेता को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने का भी आदेश दिया और अदालत से पूर्व अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ने को कहा।

Tunisha Sharma Suicide Case: Accused Sheejan Khan got bail from the court, came out of jail

शीजान के वकील शरद राय ने कहा कि उनके क्लाइंट ने अलग-अलग आधारों पर जमानत मांगी थी, जिसमें इस मामले में चार्जशीट पहले ही दायर की जा चुकी थी और जांच समाप्त हो चुकी थी। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत सजा नहीं मिलती है।