Udaipur News: पैसों के बीच निकला ऐसा कागज, जिसे देख फटी रह गई सबकी आंखें
Udaipur News: उदयपुर। जयपुर के एक भक्त ने भगवान सांवलिया सेठ के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा का एक अनोखा उदाहरण पेश किया है। भक्त ने अपनी नौकरी और व्यापार में तरक्की को लेकर सांवलिया जी को ‘लीगल पार्टनर’ बना लिया है। इसके लिए बाकायदा 50 रुपए के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट तैयार कर मंदिर में समर्पित किया गया है, जिसमें भगवान को उसकी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा देने की शर्त रखी गई है।
चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में हाल ही में खुले दान भंडार में एक अनोखा स्टांप पेपर पाया गया, जिसमें जयपुर के एक भक्त ने अपनी अतिरिक्त आय का 10 प्रतिशत हिस्सा भगवान सांवलिया सेठ को समर्पित करने का करार किया है।
यह एग्रीमेंट 50 रुपए के स्टांप पेपर पर बनाया गया और भक्त ने इसे मंदिर की दान पेटी में डाला। भक्त ने अपनी शेयर बाजार और अन्य स्रोतों से होने वाली आय का 10 प्रतिशत हिस्सा हर तीन महीने में भगवान को अर्पित करने का संकल्प लिया है।
इस एग्रीमेंट के अनुसार, भक्त अपनी कमाई का हिस्सा मंदिर में आकर खुद भगवान के चरणों में समर्पित करेंगे। भक्त का मानना है कि सांवलिया सेठ उनकी तरक्की में साथ देंगे और उनका खजाना भरते रहेंगे।
भक्त ने अपने एग्रीमेंट पेपर में स्पष्ट किया कि वह अपनी शेयर बाजार और अन्य स्रोतों से होने वाली अतिरिक्त आय का 10 प्रतिशत हर तीन महीने में मंदिर में अर्पित करेगा। एग्रीमेंट में यह भी लिखा गया है कि वह अपनी आय का यह हिस्सा खुद मंदिर में आकर देगा।
सांवलिया सेठ मंदिर में आने वाले भक्तों की यह मान्यता है कि जितना वे भगवान को चढ़ाएंगे, भगवान उतना ही उनके खजाने को भरेंगे। इसी आस्था के चलते कई लोग अपनी खेती, व्यापार और नौकरी से हुई आय का एक निश्चित हिस्सा भगवान को अर्पित करते हैं।
यह एग्रीमेंट भक्तों की सांवलिया सेठ के प्रति गहरी श्रद्धा का प्रतीक है। इस अनोखी घटना से यह संदेश मिलता है कि भक्तों का अपने आराध्य पर अटूट विश्वास और उनके साथ किए गए करार कितने मजबूत हो सकते हैं।