Wrestler Protest: महिला खिलाड़ियों के पक्ष में बोली प्रियंका गांधी, कहा - भाजपा सरकार का बढ़ गया है अहंकार

 
Wrestler Protest: Priyanka Gandhi spoke in favor of women players, said - BJP government's arrogance has increased
Whatsapp Channel Join Now
दिल्ली पुलिस की निर्दयता के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आवाज उठाई। और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं।

Wrestler Protest: WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर पहलवान धरना दे रहे हैं। आज धरना दे रहे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू हटा दिया है। और जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया।

Wrestler Protest: Priyanka Gandhi spoke in favor of women players, said - BJP government's arrogance has increased

दिल्ली पुलिस की निर्दयता के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आवाज उठाई। और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है।

Wrestler Protest: Priyanka Gandhi spoke in favor of women players, said - BJP government's arrogance has increased

भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।

Wrestler Protest: Priyanka Gandhi spoke in favor of women players, said - BJP government's arrogance has increased

पहलवानों के साथ भी खड़ी हुईं स्वाति मालीवाल - दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी पहलवानों के साथ हुई सख्ती का विरोध करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि इन लड़कियों ने विदेशी सरजमीं पर तिरंगा ऊंचा किया था। आज इन बेटियों को ऐसे घसीटा जा रहा है और तिरंगा ऐसे सड़क पर अपमानित हो रहा है।

Wrestler Protest: Priyanka Gandhi spoke in favor of women players, said - BJP government's arrogance has increased

दिल्ली मेयर का दिल्ली पुलिस को इनकार - दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने रविवार को नवनिर्मित संसद भवन के बाहर महिला पंचायत के लिए पहलवानों के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली के खंजावाला में प्राथमिक विद्यालय को अस्थायी जेल में बदलने की पुलिस की मांग को खारिज कर दिया।

Wrestler Protest: Priyanka Gandhi spoke in favor of women players, said - BJP government's arrogance has increased

ओबेरॉय ने पत्र में कहा, मुझे संज्ञान में लाया गया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा एमसीडी के उपायुक्त (उत्तर) को 27 मई को एक पत्र भेजा गया है, इसमें एम.सी. प्राइमरी गर्ल्स स्कूल, खंजावाला चौक, पुराने भवन में 28 मई को एक अस्थायी जेल बनाने के लिए कहा गया है। लेकिन निर्देश दिया गया है कि ऐसी कोई अनुमति नहीं दी जाएगी।

Wrestler Protest: Priyanka Gandhi spoke in favor of women players, said - BJP government's arrogance has increased

पहलवानों को हिरासत में लेना बेहद निंदनीय : सीएम केजरीवाल - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पहलवानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, देश का मान बढ़ाने वाले हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार बेहद निंदनीय है।

Wrestler Protest: Priyanka Gandhi spoke in favor of women players, said - BJP government's arrogance has increased