Wrestlers Protest : साक्षी मलिक ने महिला सिपाही के पेट पर मारी लात, बेहोश कर्मी अस्पताल में भर्ती

 
Wrestlers Protest: Sakshi Malik kicks female constable's stomach, unconscious personnel admitted to hospital
Whatsapp Channel Join Now
डब्‍ल्‍यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे कुछ पहलवानों को दिल्‍ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान साक्षी मलिक ने एक महिला सिपाही के पेट में लात मार दी, जिससे वह बेहोश हो गई।

Wrestlers Protest : दिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय पहलवान लंबे समय से डब्‍ल्‍यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने मानसिक और यौन शोषण का आरोप लगाया है।

Wrestlers Protest: Sakshi Malik kicks female constable's stomach, unconscious personnel admitted to hospital

पहलवानों ने आज नए संसद भवन की ओर कूच करने के आह्वान के साथ महिला सम्मान महापंचायत की घोषणा की थी, जिसको रोकने के लिए पुलिस की ओर से कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जैसे ही पहलवानों ने संसद भवन की ओर मार्च निकाला तो उनकी दिल्‍ली पुलिस से हाथापाई हुई और पुलिस ने कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया।

Wrestlers Protest: Sakshi Malik kicks female constable's stomach, unconscious personnel admitted to hospital

हाथापाई के दौरान साक्षी मलिक ने मारी लात - पहलवानों ने अपने समर्थकों के साथ जैसे नए संसद भवन की ओर कूच किया तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जानकारी मिल रही है कि महिला पहलवान साक्षी मलिक से हिरासत में लेते वक्त हाथापाई हुई।

Wrestlers Protest: Sakshi Malik kicks female constable's stomach, unconscious personnel admitted to hospital

इस दौरान साक्षी मलिक ने एक महिला पुलिस कर्मी के पेट में लात मार दी। इससे पुलिसकर्मी वहीं बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि लात लगने के बाद पुलिसकर्मी को इलाज के लिए पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Wrestlers Protest: Sakshi Malik kicks female constable's stomach, unconscious personnel admitted to hospital

पहलवान बोले- शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे थे - वहीं, पहलवानों का कहना है कि वह शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे थे, लेकिन उसी बीच पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को हिरासत में लिया है। पूनिया का आरोप था कि पुलिस के अधिकारी बदतमीजी पर उतर आए हैं।

Wrestlers Protest: Sakshi Malik kicks female constable's stomach, unconscious personnel admitted to hospital