जानिये बचपन में कैसा था आलिया भट्ट का पापा महेश भट्ट संग रिश्ता

 
Know how Alia Bhatt's relationship with father Mahesh Bhatt was in childhood
Whatsapp Channel Join Now

राज जिस्म पाप मर्डर जैसी बोल्ड फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर महेश भट्ट आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं । इस खास मौके पर हर कोई उन्हें विश कर रहा है। महेश भट्ट जल्द नाना बनने वाले हैं।

बॉलीवुड के मशहूर डायेक्टर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) 20 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। महेश की गिनती उन सेलेब्रिटीज में होती है, जो अक्सर विवादों में रहे हों।

फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ ही क्यों न हो। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से लेकर शादी के लिए धर्म बदलने और बेटी को किस करने तक उनकी जिंदगी के कई बड़े किस्सों ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

Know how Alia Bhatt's relationship with father Mahesh Bhatt was in childhood

इन्ही में से एक किस्सा है महेश और आलिया भट्ट का रिश्ता।

आलिया भट्ट, पापा महेश भट्ट के साथ आज के दौर में एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं।

हालांकि, ये स्पेशल बॉन्ड कुछ सालों पहले नहीं था। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक चैट शो में किया था। आलिया ने पापा के साथ अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात की थी।

उन्होंने बताया था कि उनके बचपन के दिनों में महेश भट्ट अपने काम में बहुत बिजी होते थे, जिसके चलते वह घर भी कम आया करते थे।

आलिया ने कहा था, 'मैंने उन्हें बचपन में ज्यादा मिस नहीं किया, क्योंकि मैं ज्यादा उनके साथ रही नहीं। काफी सालों बाद वह अपना समय हमारे साथ बिताने लगे। जब मैंने फिल्मों में एंट्री ली, तब हमारे बीच फ्रेंडशिप शुरू हुई।'

Know how Alia Bhatt's relationship with father Mahesh Bhatt was in childhood

एक्ट्रेस ने इस चैट में आगे बताया था- असली दोस्ती तब शुरू हुई, जब मैंने बॉलीवुड में एंट्री ली। तब मुझे समझ में आया कि यह उनके लिए कैसा रहा होगा।

ये बहुत समय लेने वाली जॉब है। मुझे कभी लगा नहीं था कि हमारा रिश्ता इतना बदल जाएगा। अब इस मुकाम पर हम एक-दूसरे के साथ एक अलग तरह की फ्रेंडशिप शेयर करते हैं।

Know how Alia Bhatt's relationship with father Mahesh Bhatt was in childhood

साल 2020 में रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' में आलिया भट्ट् ने काम किया था। फिल्म में आलिया भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट नजर आए थे।

ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल थी। इस फिल्म में महेश की बड़ी बेटी पूजा भट्ट ने संजय दत्त के साथ काम किया था।