Ajay Devgan: अजय देवगन के सबसे खतरनाक स्टंट के पीछे है कपिल शर्मा का हाथ

 
Ajay Devgan: Kapil Sharma's hand is behind Ajay Devgan's most dangerous stunt
Whatsapp Channel Join Now

Ajay Devgan: टीवी जगत का बहुचर्चित शो ‘द कपिल शर्मा’ शो अब घर-घर में अपनो कॉमेडी डोज से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।  मेकर्स ने शो के हालिया एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार अजय देवगन और तब्बू अपनी फिल्म भोला का प्रमोशन करने आ रहे हैं।

Ajay Devgan: Kapil Sharma's hand is behind Ajay Devgan's most dangerous stunt

शो से एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें इस एपिसोड में मिलने वाले एंटरटेनमेंट की एक झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी। साथ ही अजय अपनी निजी जिंदगी के कुछ अनुभव भी साझा करते नजर आएंगे।

अजय और तब्बू अपनी फिल्म ‘भोला’ का जोरों- शोरों से प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। हाल ही में, दोनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म ही नहीं बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ चीजों को भी साझा किया है।

Ajay Devgan: Kapil Sharma's hand is behind Ajay Devgan's most dangerous stunt

हालिया रिलीज प्रोमो में कपिल शर्मा अजय देवगन से कहते हैं कि वह हमेशा कई करह के स्टंट्स करते हैं। कभी बाइक तो कभी कार। यही नहीं, घोड़ों पर और जहाज पर भी चढ़कर स्टंट करते नजर आते हैं।

कपिल ने आगे अजय से पूछा इस फिल्म में वह ट्रक पर चढ़कर आते नजर आ रहे हैं। ‘इतने सारे स्टंट में अब तक का आपका सबसे मुश्किल स्टंट कौन सा रहा है?' इस सवाल के जवाब में अजय बड़े मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'एक स्टंट जब मैं करता हूं ना तो मेरे जबड़े में बहुत दर्द होती है। आगे जब कपलि पूछते हैं कि कौन सा जबड़ा, तो आगे अजय जवाब देते हैं,  'जब तेरे जोक पर हंसना पड़ता है।'

Ajay Devgan: Kapil Sharma's hand is behind Ajay Devgan's most dangerous stunt

अजय की यह बात सुनकर कपिल ही नहीं बल्कि वहां बैठी ऑडियंस भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती है। शो में आगे अजय और तब्बू का मनोरंजन करने के लिए सुमोना कपिल की पत्नी का किरदार निभाती हैं, वह आती हैं।

Ajay Devgan: Kapil Sharma's hand is behind Ajay Devgan's most dangerous stunt

उनकी पत्नी बिट्टू शर्मा का अटेंशन पाने के लिए बोलती हैं, शादी के पहले तो आप ऐसे नहीं थे। मुझे फूल देने के पैसे नहीं थे। इस आदमी के पास, लेकिन शादी के बाद इसके इंटरव्यू चल पड़े हैं। इस पर कपिल मजाकिया जवाब देते हैं, तेरे को देने के लिए पैसे नहीं थे, अपनी सहेली रीमा से पूछ।

Ajay Devgan: Kapil Sharma's hand is behind Ajay Devgan's most dangerous stunt

आपको बता दें कि अजय और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है।  'भोला' फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा अजय मिश्रा, विनीत कुमार और गजराज राव जैसे सितारे भी हैं। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।