Bawaal Review: जानें फैमिली के साथ देख सकते है या नहीं? वरुण-जाह्नवी की 'बवाल'

 
Bawaal Review: Know whether you can watch with family or not? Varun-Jahnavi's 'ruckus'
Whatsapp Channel Join Now
वरुण धवन और जाह्ववी कपूर स्टारर फिल्म वबाल, अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है आईये जानते हैं फिल्म की कहानी क्या कहती है।

Bawaal Review: Know whether you can watch with family or not? Varun-Jahnavi's 'ruckus'

Bawaal Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और वरुण धवन अभिनीत फिल्म 'बवाल' 21 जुलाई यानी आज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। इन दिनों बड़ी फिल्में भी सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। फिल्म को दंगल और छिछोरे जैसी शानदार फिल्में बना चुके नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर दुबई में रिलीज किया गया था। ओटीटी पर आ रही कंटेंट की सुनामी के बीच क्या ये फिल्म देखने लायक है तो इसका जवाब जानते हैं।

कहानी में आएंगे काफी दिलचस्प मोड़ - ये कहानी है वरुण धवन यानि अजय दीक्षित उर्फ अज्जू भैया की जिन्होंने लखनऊ में अपना भौकाल बना रखा है। ये हैं तो टीचर लेकिन पढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इन्हें अपनी इमेज से बड़ा प्यार है।

Bawaal Review: Know whether you can watch with family or not? Varun-Jahnavi's 'ruckus'

दूसरी तरफ हैं जाह्नवी कपूर यानि निशा जिन्हें बचपन से दौरे पड़ते हैं और इसी वजह से उनकी जिंदगी में कभी कोई लड़का नहीं आया। वरुण और जाह्नवी की शादी हो जाती है क्योंकि जाह्नवी को वरुण की इमेज अच्छी लगती है और वरुण को लगता है कि जाह्नवी जैसी लड़की से शादी करना उसकी इमेज के लिए और अच्छा होगा।

Bawaal Review: Know whether you can watch with family or not? Varun-Jahnavi's 'ruckus'

जाह्नवी वरुण को पहले से अपनी बीमारी के बारे में बता चुकी होती है लेकिन सुहागरात को ही उसे फिर से दौरा पड़ता है और पहले ही दिन से इन दोनों में दूरिया आ जाती हैं। फिर अजय को स्कूल से एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है क्योंकि उसने एक विधायक के बेटे को थप्पड़ मार दिया।

Bawaal Review: Know whether you can watch with family or not? Varun-Jahnavi's 'ruckus'

नौकरी जाएगी तो इमेज खराब होगी इसलिए अजय तय करता है कि यूरोप जाएगा और वहां वीडियो बनाकर बच्चों को वर्ल्ड वॉर 2 के बारे में पढ़ाएगा। जाह्नवी भी साथ जाती हैं लेकिन फिर क्या होता है? क्या अजय की नौकरी बचती हैं? इन दोनों का रिश्ता बच पाता है? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

Bawaal Review: Know whether you can watch with family or not? Varun-Jahnavi's 'ruckus'

कैसी है फिल्म, बच्चों को भी दिखा सकते हैं आप! - इस फिल्म में कहानी भले दो लोगों के करीब आने की हो लेकिन उसे वर्ल्ड वॉर की जानकारी के बीच परोसा गया और और ये जानकारी बिना बोर किए एंटरटेनिंग तरीक से दी गई है। बच्चों को ये फिल्म जरूर दिखानी चाहिए ताकि उन्हें इस बारे में जानकारी मिल सके।

कहीं पर भी फिल्म बोर नहीं करती, अपनी स्पीड से आगे बढ़ती है। लव स्टोरी और जानकारी का एक अच्छा बैलेंस बैठाने में नितेश तिवारी कामयाब हुए हैं। यूरोप की लोकेशन्स के जरिए वर्ल्ड वॉर को देखना वाकई दिलचस्प लगता है। ये साफ सुथरी फिल्म है जिसे आराम से पूरी फैमिली के साथ देखा जा सकता है।

Bawaal Review: Know whether you can watch with family or not? Varun-Jahnavi's 'ruckus'

सारे किरदारों की है जबरदस्त एक्टिंग - वरुण धवन ने अच्छी एक्टिंग की है। अज्जू भैया के किरदार में वो जमे हैं। उन्होंने लोकल लहजे को भी अच्छे से पकड़ा है। जाह्नवी कपूर भी अच्छी लगी हैं। सेकेंड हाफ में वो ज्यादा इम्प्रेस करती हैं। वरुण के पापा के किरदार में मनोज पाहवा जमे हैं। वरुण की मां के किरदार में अंजुमन सक्सेना का काम भी अच्छा है।

Bawaal Review: Know whether you can watch with family or not? Varun-Jahnavi's 'ruckus'

इस फिल्म के साथ डायरेक्टर नितेश ने एक सिम्पल लेकिन गहरा मैसेज दिया है कि इतिहास होता ही इसलिए है कि अपनी गलतियों से सीख ली जाए और उन्हें सुधारा जाए। ये फिल्म फ्लॉलेस नहीं है। इसमें कमियां भी हैं, जिनकी वजह से आप इसे देखते हुए अलग ख्वाबों में भी जाने लगते हैं। इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।