Bollywood: अमिताभ ने शादी से पहले जया के सामने रख दी थी ऐसी शर्त, सुन कर चौंक गई थी एक्ट्रेस
Bollywood: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि उनकी शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं और साथ ही साथ पांच दशकों से उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। लेकिन आज हम आपको उन्हीं की शादी से जुड़ा हुआ एक किस्सा बताने वाले हैं। जिसमें शादी से पहले अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के सामने एक शर्त रख दी थी।
फिल्म के सेट से शुरू हुई अमिताभ-जया की लव स्टोरी - अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ही बॉलीवुड के पावर कपल है और उनके जीवन में भी कई सारे उतार-चढ़ाव आए। लेकिन फिर भी दोनों ने मिलकर अच्छे और बुरे समय को साथ में जिया।
बताया जाता है कि दोनों पहली नजर में एक दूसरे पर अपना दिल हार बैठे थे। बता दें कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी फिल्म 'गुड्डी' के सेट से शुरू हुई। इस फिल्म में जया को लीड रोल में देखा गया। अमिताभ बच्चन को भी इस फिल्म में खास रोल मिला था।
पहली मुलाकात में ही एक दूसरे पर हार बैठे थे दिल - बता दें कि जया बच्चन को अमिताभ की शख्सियत काफी पसंद आई और वह अपना दिल उन पर हार बैठी। कुछ खबरों की माने तो आपको बता दें कि उन्होंने फिल्म 'जंजीर' की सफलता के बाद में शादी करने का फैसला ले लिया था।
लेकिन शादी से पहले बिग बी ने जया के सामने एक शर्त रखी। दरअसल आपको बता दें कि जया बच्चन ने नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'वॉट द हेलो विद नव्या' में इस बात का खुलासा किया था कि बिग बी ने उनके सामने शर्त रखी और कहा कि "मैं ऐसी पत्नी नहीं चाहता हूं जो 9 से 5 की जॉब करें। काम करो लेकिन ऐसा हर दिन नहीं होना चाहिए।"
जया बच्चन ने हमेशा से ही परिवार को दी तवज्जो - जया बच्चन और अमिताभ की शादी बहुत ही ज्यादा साधारण तरीके से हुई। शादी के बाद अमिताभ ने पूरा फोकस अपनी फिल्मों पर रखा। इतना ही नहीं जया ने फिल्मों से ज्यादा उन्होंने अपने घर परिवार को इंपॉर्टेंस दी।
जिस वजह से अमिताभ को जया से और भी ज्यादा प्यार होता गया। समय के साथ साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत होता गया। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बिग बी ने बताया कि "उन्होंने कभी भी जया को काम करने से नहीं रोका, यह पूरी तरीके से उनका फैसला था।"
जया और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी - जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया और यह भी बताया कि कैसे फिल्म जंजीर की सफलता के बाद उनका ट्रिप पर जाने का मन था। एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे पास में उनका फोन आता है और वह कहते हैं कि एक समस्या आ गई है।
मम्मी-पापा ट्रिप पर जाने नहीं देंगे। अगर हमें ट्रक पर जाना है तो हमें शादी करनी होगी। जिस वजह से जया और अमिताभ ने अक्टूबर के महीने में शादी का फैसला लिया और माता-पिता की शर्त के कारण 3 जून 1973 में शादी रचाई।