Bollywood Superstar Life Story : 150 रुपये में करते थे जूनियर आर्टिस्ट का काम, हीरोइन के बने हमशक्ल, बोले- पापा ने जन्म दिया
Bollywood Superstar Life Story : सलमान खान के शो 'दस का दम' का क्लिप सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें जितेंद्र 10 हजार रुपये के सवाल पर अपनी जिंदगी से जुड़ा किस्सा सुनाते हैं। वे बताते हैं कि डेढ़ सौ रुपये महीने की पगार पर क्या-क्या काम करते थे।
जितेंद्र (Jeetendra) बताते हैं, 'मैंने वी. शांताराम जी की पहली फिल्म की थी, जिसका नाम था- 'सेहरा', उसमें मेरी तनख्वाह थी- डेढ़ सौ रुपये महीना। उस डेढ़ सौ रुपये में मैंने क्या-क्या किया। रोज स्टूडियो जाता था, जितने जूनिया आर्टिस्ट थे, उनका काम करता था। एक स्टेज ऐसी आई, जब मुझे वी. शांताराम जी को बहुत खुश करना था।'
जितेंद्र आगे बताते हैं, 'हम बीकानेर में शूटिंग कर रहे थे। ऊंट पर कूदने का शॉट था। जब आप यंग होते हैं, तब आप जीने के लिए स्ट्रगल करते हैं और आपको चमचागिरी की लिमिट पार करके ऊपर जाना है, वी. शांताराम जी को हीरोइन संध्या जी का डुप्लीकेट चाहिए था। वे ढूंढ रहे थे, लेकिन उन्हें कोई मिल नहीं रहा था, तो मैं राजी हो गया।'
जितेंद्र आखिर में बताते हैं, 'मैं ऊंट पर कूद गया। उस समय डेढ़ सौ रुपये जरूरी नहीं था, महत्वपूर्ण यह था कि आदमी कैसे काम करता है। मजे की बात यह है कि जब मुझे फिल्म 'गीत गाया पत्थरों' में काम मिला, तो उसमें मेरी पगार 100 रुपये हो गई।'
सभी हंसने लग जाते हैं। सलमान पूछते हैं, ऐसा क्यों हुआ? जितेंद्र कहते हैं, 'वे मुझे ब्रेक दे रहे हैं, यह उनका तरीका था। मेरे पिता ने तो मुझे जन्म दिया, पर जितेंद्र को जन्म देने वाले वी. शांताराम थे। मैं उन्हें भूल नहीं सकता। उनका हमेशा एहसानमंद रहूंगा।'
81 साल के जितेंद्र ने अपनी जिंदगी के शुरुआती 20 साल मुंबई की एक चार मंजिला चौल में गुजारते थे, लेकिन आज वे मुंबई के जुहू के पॉश इलाके में एक लग्जरी बंगले में रहते है। जितेंद्र अपने वक्त के स्टार रहे हैं, जिन्होंने 'तोहफा', 'धरम वीर', 'थानेदार' और 'हिम्मतवाला' जैसी फिल्मों में काम किया था।
जितेंद्र ने वी. शांताराम की 1964 की फिल्म 'गीत गाया पत्थरों' से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। जितेंद्र ने 18 अक्टूबर 1974 को शोभा कपूर से शादी की थी। कपल के दो बच्चे हैं। एक्टर की बेटी एकता कपूर एक मशहूर प्रोड्यूसर हैं, वहीं उनके बेटे तुषार कपूर ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, पर उन्हें उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली।