France News : फ्रांस में अपार्टमेंट में आग लगने से पांच बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

 
10 people, including five children, killed in apartment fire in France
Whatsapp Channel Join Now
रोन क्षेत्र के प्रशासक ने कहा कि वौल्क्स-एन-वेलिन के इस छोटे उपनगर में आग लगने की घटना में 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें चार की हालत गंभीर है। आग पर काबू पाने के लिए करीब 170 दमकलकर्मियों को भेजा गया है।

France News फ्रांस के लियोन शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में शुक्रवार को आग लगने से पांच बच्चों समेत 10 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। फ्रांसीसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

रोन क्षेत्र के प्रशासक ने कहा कि वौल्क्स-एन-वेलिन के इस छोटे उपनगर में आग लगने की घटना में 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें चार की हालत गंभीर है। आग पर काबू पाने के लिए करीब 170 दमकलकर्मियों को भेजा गया है। आग तड़के करीब तीन बजे लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है।

10 people, including five children, killed in apartment fire in France

‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकार ने घटनास्थल पर देखा कि दमकल की कई गाड़ियां वहां मौजूद थीं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वौल्क्स-एन-वेलिन 43,000 लोगों की आबादी वाला कस्बा है जो रोन क्षेत्र के गरीब इलाकों में से एक है। फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड दारमैनिन ने भीषण आग की घटना को ‘‘एक झटका’’ करार दिया है।

उन्होंने कहा कि वह कुछ समय में शहर का दौरा करेंगे। वौल्क्स-एन-वेलिन, पेरिस से 470 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को होने वाले फाइनल मैच को लेकर सुरक्षा योजना पेश करने के लिए दारमैनिन शुक्रवार को ल्योन की यात्रा पर थे। वौल्क्स-एन-वेलिन की यात्रा के दौरान दारमैनिन के साथ गृह मंत्री ओलिवियर क्लेन भी होंगे।

10 people, including five children, killed in apartment fire in France

US Earthquake: टेक्सास में लगे भूकंप के तगड़े झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई तीव्रता

अमेरिका के टेक्सास में तेज भूकंप आया है। बीती शाम राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। बताया जा रहा है कि टेक्सास के इतिहास में ये सबसे शक्तिशाली भूकंप था। अभी तक किसी की हानि की खबर नहीं है।

10 people, including five children, killed in apartment fire in France

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम 5 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मिडलैंड के उत्तर-पश्चिम से 22 किमी दूर 9 किमी की गहराई पर था। इससे पहले, भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई गई थी। मिडलैंड में राष्ट्रीय मौसम सेवा कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि ये टेक्सास राज्य के इतिहास में चौथा सबसे शक्तिशाली भूकंप होगा।

कोलोराडो में यूएसजीएस के राष्ट्रीय भूकंप सूचना केंद्र के अधिकारी ने बताया कि 1500 से ज्यादा लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के कुछ ही समय बाद एक कम तीव्र के झटके महसूस हुए। अधिकारी ने बताया कि मुझे नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

इससे पहले, पश्चिमी टेक्सास में इसी तरह की तीव्रता का भूकंप आया था। 16 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई थी। इसका केंद्र मिडलैंड से लगभग 95 मील (153 किलोमीटर) पश्चिम में था।

10 people, including five children, killed in apartment fire in France