Viral News: पाकिस्तान का यह सख्श बना 60वें बच्चे के पिता

हाजी जान मोहम्मद आर्थिक तंगी के बावजूद और बढ़ाना चाहते हैं परिवार

 
Viral News: This man of Pakistan became the father of 60th child
Whatsapp Channel Join Now
हाजी जान मोहम्मद के घर में हाल ही में 60वें बच्चे का जन्म हुआ है। जी हाँ, सही पढ़ा आपने, जान मोहम्मद इस रविवार यानि 1 जनवरी को अपने 60वें के बच्चे के पिता बन गए हैं। आर्थिक परेशानियों के चलते मोहम्मद ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए सरकार से मदद की गुहार तक लगायी है।

Viral News: पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में रहने वाले हाजी जान मोहम्मद इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाजी जान मोहम्मद के घर में हाल ही में 60वें बच्चे का जन्म हुआ है। जी हाँ, सही पढ़ा आपने, जान मोहम्मद इस रविवार यानि 1 जनवरी को अपने 60वें के बच्चे के पिता बन गए हैं।

Viral News: This man of Pakistan became the father of 60th child

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में हाजी ने बताया, 'उनके 60 बच्चों में से 5 की मौत हो चुकी है और बाकी के 55 अभी जिंदा और स्वस्थ हैं।'

हाजी जान मोहम्मद पेशे से एक डॉक्टर हैं और क्वेटा शहर के ईस्टर्न बाईपास के पास एक क्लिनिक चलाते हैं। हाजी मोहम्मद, जिनकी उम्र 50 वर्ष हो चुकी है, अब तक तीन शादियां कर चुके हैं। हाजी मोहम्मद ने पहली शादी 1999 में की थी। उनकी पहली संतान, जो कि एक लड़की थी, की उम्र मौजूदा समय में 22 साल है।

Viral News: This man of Pakistan became the father of 60th child

हाजी के घर में अब एक बेटे का जन्म हुआ है, जिसका नाम उन्होंने हाजी खुशहाल ख़ान रखा है। इतना ही नहीं हाजी और बच्चे करने के लिए एक और शादी करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने चौथी शादी की इच्छा जाहिर करते हुए कहा, 'मैंने अपने सभी दोस्तों से कहा है कि मेरी चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढो। जीवन तेजी से कटता जा रहा है, इसलिए चौथी शादी के लिए प्रार्थना करें।'

Viral News: This man of Pakistan became the father of 60th child

बढ़ती महंगाई के बीच इतने बड़े परिवार को संभालने को लेकर पूछे गए सवाल पर हाजी जान मोहम्मद ने बताया कि उनका कोई बड़ा कारोबार नहीं है। उनके क्लिनिक से ही घर और बच्चों का खर्चा चलता है। पहले के ज़माने में बच्चों के खर्च को लेकर ज्यादा दिक्कतें नहीं होती थी, लेकिन आज महंगाई में वृद्धि की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Viral News: This man of Pakistan became the father of 60th child

इतना ही नहीं जान मोहम्मद ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए सरकार से मदद की गुहार तक लगायी है। उन्होंने कहा कि बच्चे छोटे से थे तब दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन अब उनको सैर पर लेकर जाना मुश्किल हो गया है। इसलिए अगर सरकार मुझे एक बस दे देती तो मैं अपने सभी बच्चों को आसानी से पाकिस्तान घुमाने ले जा सकूंगा।'

Viral News: This man of Pakistan became the father of 60th child