Malaysian Great Grandmother Marries Boy: 62 साल की उम्र और 10 बच्‍चे, दादी अम्‍मा ने 27 साल के मोहम्‍मद से की शादी

 
Malaysian Great Grandmother Marries Boy: 62 years old and 10 children, Grandmother Amma marries 27 year old Mohd.
Whatsapp Channel Join Now
कहते हैं कि शादी की उम्र नहीं होती है। कुछ ऐसा ही हुआ है मलेशिया में। यहां एक महिला रोकैया समत ने 62 साल की उम्र में 27 साल के सबहन मुहम्‍मद अमीन जुमदैल से शादी की है। अब इस शादी की टिकटॉक पर काफी चर्चा है। इस वीडियो जमकर देखा जा रहा है।

Malaysian Great Grandmother Marries Boy: मलेशिया में एक अद्भुत शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक 62 साल की मुस्लिम महिला ने 28 साल के लड़के से शादी की है। यही नहीं इस महिला ने यह भी कहा है कि उम्‍मीद है, यह मेरी आखिरी शादी होगी।

Malaysian Great Grandmother Marries Boy: 62 years old and 10 children, Grandmother Amma marries 27 year old Mohd.

इस नवविवाहित जोड़े ने जब टिकटॉक पर अपने प्‍यार का ऐलान किया तो बधाइयों का तांता लग गया। इस महिला का नाम रोकैया समत है और लड़के का नाम सबहन मुहम्‍मद अमीन जुमदैल है। साल 2021 में दोनों की टिकटॉक पर मुलाकात हुई थी और पिछले साल उन्‍होंने शादी कर लिया था। अब उन्‍होंने इस शादी का खुलासा किया है।

Malaysian Great Grandmother Marries Boy: 62 years old and 10 children, Grandmother Amma marries 27 year old Mohd.

इस जोड़े ने जब टिकटॉक पर शादी का ऐलान किया तो लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। वे इस कहानी क्‍यूट और असमान्‍य बता रहे हैं। यही नहीं स्‍थानीय मीडिया में भी यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पत्‍नी का जन्‍त साल 1961 और पति का जन्‍म 1995 में हुआ था। इस तरह से वे खुद ही दोनों के बीच उम्र की खाई को दिखा रहे थे। स्‍थानीय अखबार से बातचीत में रोकैया ने उम्‍मीद जताई कि यह उनकी आखिरी शादी होगी।

Malaysian Great Grandmother Marries Boy: 62 years old and 10 children, Grandmother Amma marries 27 year old Mohd.

'मेरे पति आखिरी सांस तक मेरा ख्‍याल रखेंगे' - रोकैया ने कहा, 'हालांकि वह बहुत छोटे हैं, मुझे पूरा विश्‍वास है कि मेरे पति आखिरी सांस तक मेरा ध्‍यान रखेंगे। और मैं आशा करती हूं कि यह मेरी आखिरी शादी होगी। रोकैया इससे पहले भी दो बार शादी कर चुकी हैं।

उन्‍होंने अपनी पहली शादी साल 1977 में की थी और यह 40 साल तक चली। उनकी दूसरी शादी केवल दो साल ही चली थी। रोकैया ने अपनी पति के बारे में कहा कि मुझे भरोसा है कि अल्‍लाह ने उन्‍हें मेरे लिए बनाया है।

Malaysian Great Grandmother Marries Boy: 62 years old and 10 children, Grandmother Amma marries 27 year old Mohd.

टिकटॉक पर उनके इस वीडियो को 24 लाख बार से ज्‍यादा देखा जा चुका है। इस वीडियो को कुछ दिन पहले ही अभी शेयर किया गया था। रोकैया पहले अमीन के साथ केवल दोस्‍त बनकर रहना चाहती थीं। हालांकि बाद में उन्‍होंने बाद में अपना प्‍लान बदल लिया।

Malaysian Great Grandmother Marries Boy: 62 years old and 10 children, Grandmother Amma marries 27 year old Mohd.

62 साल की रोकैया के 10 बच्‍चे हैं और 22 नाती-पोते हैं। इन दोनों ने पिछले साल शादी का फैसला किया। मोहम्‍मद ने कहा, 'मैं आखिरकार पिछले साल अपने बर्थडे 10 जनवरी को रोकैया से उनके घर पर मिला।' दोनों की शादी पिछले साल 9 सितंबर को हुई।