Trending News: सिर्फ बुजुर्गों को डेट करती है ये हसीना, हम उम्र के लड़कों में नहीं है दिलचस्पी

 
Trending News: This beauty only dates elders, we are not interested in boys
Whatsapp Channel Join Now
लंदन की रहने वाली 24 साल की शार्लोट डेविस डेटिंग के मामले में अलग च्वाइस रखती हैं। उन्‍हें अपनी उम्र के लड़कों से ज्यादा बेहतर लगता है बड़ी उम्र के मर्दों को डेट करना। हो भी क्यों ना, इसमें उसे पैसे भी अच्छे-खासे मिल रहे हैं। ये कहानी काफी दिलचस्प है।

Trending News: ‘बेबी’ शब्‍द से आपको लग रहा होगा कि एक ऐसी बच्‍ची जो लोगों की बेटी बनकर रह रही हो। ज्‍यादातर लोगों को यही लगेगा, लेकिन यूरोपीय देशों में डेटिंग का एक नया कांसेप्‍ट चल पड़ा है। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कॉलेजों की गर्ल्स स्टूडेंट्स रईसजादों और बुजुर्ग अमीरों को डेट करती हैं।

Trending News: This beauty only dates elders, we are not interested in boys

बदले में उन्हें पैसे और गिफ्ट्स मिलते हैं, जिनसे वे अपने शौक पूरे करती हैं। लंदन 24 साल की शार्लोट डेविस के भी कुछ ऐसे ही शौक हैं। अमीर लोगों के पैसों पर वह दुनिया घूम रही हैं। पब-रेस्‍तरां जा रही और जमकर पाटियां कर रही हैं। खास बात, शार्लोट सिर्फ बुजुर्गों को डेट करती हैं, उन्‍हें अपनी उम्र के लोगों में कोई खास दिलचस्‍पी नहीं। शार्लोट डेविस की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शार्लोट डेविस ने बताया कि एक टीवी शो देखने के बाद उन्‍हें शुगर बेबी बनने की प्रेरणा मिली। इस शो में शुगर बेबी और शुगर डैडी के बीच संबंधों को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया था।

Trending News: This beauty only dates elders, we are not interested in boys

जिसे देखकर शार्लोट को भी लगा कि वह ऐसा कर सकती हैं। शार्लोट तब 8 साल के लंबे रिलेशनश‍िप से बाहर आई थीं, और उन्‍हें कोई ऐसा साथी चाह‍िए था जो उनकी भावनाओं को समझ सके। उन्‍हें सहारा दे सके। उनकी मानसिक रूप से मदद कर सके। वह फ‍िर किसी गंभीर रिलेशनश‍िप में भी नहीं जाना चाहती थीं, इसलिए उन्‍होंने एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया और दोस्‍त तलाशने लगीं।

Trending News: This beauty only dates elders, we are not interested in boys

गिफ्ट और लग्‍जरी लाइफ मिलने लगी - शार्लोट ने बताया कि ऐप पर ऑनलाइन  प्राेफाइल बनाते ही श्तों की भरमार आ गई। मेरे साथ डेटिंग करने वालों की लाइन लगने लगी। इसके बदले में मुझे भी ढेर सारा पैसा, अच्‍छे और महंगे गिफ्ट, लग्‍जरी लाइफ मिलने लगी।

जनवरी में मैंने एक डेटिंग ऐप का इस्‍तेमाल शुरू किया। इसकी मदद से 30 से 60 साल के लोगों को डेट करने लगी। बदले में लोग मुझे अच्‍छा खासा पेमेंट करते हैं। मेरी शॉपिंग का सारा पैसा वही लोग चुकाते हैं।

Trending News: This beauty only dates elders, we are not interested in boys

अगर कहीं घूमने जाना हो तो उन्‍हीं के पैसे खर्च होते हैं। मुझे लगता है कि मैंने पहले जिन लोगों के साथ फ‍िज‍िकल रिलेशन रखे, उनसे यह काफी बेहतर है। मुझे काफी खुशी और संतुष्टि मिल रही है। वे लोग भी आनंद में हैंं।

हर शख्‍स से मिलते 20 हजार रुपये - रिपोर्ट के मुताबिक, डेव‍िस हर डेट के बदले एक पुरुष साथी से 250 डॉलर यानी लगभग 20 हजार रुपये मिलते हैं। उन्‍होंने 10-10 लोगों का एक सेट बना रखा है, जिनके साथ वह रिश्ता रखना पसंद करती हैं।

Trending News: This beauty only dates elders, we are not interested in boys

डेविस ने बताया, ये लोग मुझे शॉपिंग के लिए ले जाते हैं। लग्‍जरी आइटम तक खरीदते हैं। मुझे छुट्टियां मनाने कहीं जाना हो तो भी यही लोग इंतजाम करते हैं। अभी कुछ हफ्ते पहले मैं पेर‍िस में कई दिनों की हॉल‍िडे एंज्‍वॉय करके आई हूं।

कभी कुछ गलत नहीं हुआ और जब मुझे लगता है कि कहीं कुछ दिक्‍कत है तो मैं तुरंत उस रिश्ते से खुद को बाहर कर लेती हूं। हर शुगर डैडी ने मुझे मेरे पिछले रिश्तों की तुलना में ज्‍यादा सम्‍मान दिया।