US President Election 2024: ये भारतवंशी अगर अमेरिका की राष्ट्रपति बनीं तो पाकिस्तान का हो जाएगा हुक्का पानी बंद

 
US President Election 2024: If this Indian becomes the President of America, then Pakistan's hookah water will stop
Whatsapp Channel Join Now
निक्की ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो पाकिस्तान और चीन समेत तमाम दुश्मन देशों को मिलने वाली फंडिंग बंद कर दूंगी।अमेरिकी अखबार 'न्यू यॉर्क टाइम्स' के चाय के लेख में निकी ने लिखा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो हम पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को कतई फंडिंग नहीं करेंगे।

US President Election 2024: 2024 में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल निक्की हेली ने चीन और पाकिस्तान को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर पाकिस्तान को विदेशी सहायता समाप्त करने की कसम खाई है।

पाकिस्तान को दर्जनों आतंकवादी संगठनों का घर बताते हुए निक्की ने कहा कि एक पैसा भी उन देशों को नहीं भेजा जाएगा जो अमेरिका से नफरत करते हैं। उसने पाकिस्तान, चीन, इराक और अन्य देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को भुगतान नहीं करता है।

US President Election 2024:

दक्षिण कैरोलिना के 51 वर्षीय दो-टर्म गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रेस में शामिल हैं। निक्की ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो पाकिस्तान और चीन समेत तमाम दुश्मन देशों को मिलने वाली फंडिंग बंद कर दूंगी।

US President Election 2024: If this Indian becomes the President of America, then Pakistan's hookah water will stop

अमेरिकी अखबार 'न्यू यॉर्क टाइम्स' के चाय के लेख में निकी ने लिखा कि अगर मैं राष्ट्रपति  बनती हूं तो हम पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को कतई फंडिंग नहीं करेंगे। एक मजबूत अमेरिका ऐसे लोगों की मदद नहीं करेगा जो बुरे हैं और उससे नफरत करते हैं।

हम अपने टैक्सपेयर्स का पैसा इन देशों पर बर्बाद नहीं करेंगे। वह आगे लिखती हैं कि डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की सैनिक मदद पर रोक लगा दी थी। संयुक्त राष्ट्र में बतौर दूत मैंने उस फैसले का स्वागत किया था, क्योंकि पाकिस्तान उन आतंकवादियों का समर्थन करता है जो अमेरिकी सैनिकों को मारते हैं। 

US President Election 2024: If this Indian becomes the President of America, then Pakistan's hookah water will stop

बाइडेन सरकार ने इस रोक को हटा दिया। पाकिस्तान में 12 से ज्यादा आतंकी संगठन मौजूद है। अगर में राष्ट्रपति बनी तो चीन की फंडिंग बंद कर दी जाएगी। चीन में हम एनवायरनमेंट से जुड़े प्रोग्राम के लिए काफी बड़ी रकम देते हैं।

US President Election 2024: If this Indian becomes the President of America, then Pakistan's hookah water will stop

जबकि ये सब जानते हैं कि चीन से अमेरिका को कितना खतरा है। हम बेलारूस को पैसा देते हैं, जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन का सबसे करीबी सहयोगी है। हम कम्युनिस्ट क्यूबा को भी पैसा देते हैं, जबकि अमेरिकी सरकार ने ही उसे आतंकवाद का स्पॉन्सर कहा था। 

US President Election 2024: If this Indian becomes the President of America, then Pakistan's hookah water will stop

पाकिस्तान में 10 लाख श्रमिकों की जाएगी नौकरी

US President Election 2024: If this Indian becomes the President of America, then Pakistan's hookah water will stop

पाकिस्तान में व्याप्त आर्थिक संकट की आंच धीरे-धीरे देश के प्रत्येक हिस्से में फैलने लगी है। अब ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि पाकिस्तान के कई उद्योग अपने कर्मचारियों की छंटनी करने वाले हैं। इस छंटनी का कपड़ा क्षेत्र में ज्यादा प्रभाव होने की संभावना है। समाचार आउटलेट द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, पाकिस्तान के कपड़ा निर्यात में 14.8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

नेशनल ट्रेड यूनियन फेडरेशन पाकिस्तान (NTUF) के महासचिव नासिर मंसूर ने आशंका जताई कि पाकिस्तान में लगभग 10 लाख अनौपचारिक श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे। इनमें से ज्यादातर श्रमिक कपड़ा क्षेत्र से संबंधित हैं।

US President Election 2024: If this Indian becomes the President of America, then Pakistan's hookah water will stop

जनवरी 2023 में पाकिस्तान का निर्यात 1.3 बिलियन अमरीकी डॉलर था जबकि जनवरी 2021 में निर्यात 1.5 बिलियन अमरीकी डॉलर था। इस तरह इस वर्ष जनवरी में होने वाला निर्यात जनवरी 2021 की तुलना में 2.5 प्रतिशत कम है। इस गिरावट के कारणों के बारे में मंसूर कहते हैं कि 2022 की बाढ़ में कपास की कम से कम 45 प्रतिशत फसल बह गई। ऐसे में कच्चे माल का अभाव हो गया।

US President Election 2024: If this Indian becomes the President of America, then Pakistan's hookah water will stop

दूसरी तरफ एलसी (ऋण पत्र) खोलने में देरी के कारण कपड़ा बनाने वाली इकाइयां कच्चा माल आयात भी नहीं कर पाईं। जनवरी 2023 में कपड़ा संघों द्वारा आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में उद्योग प्रतिनिधियों ने इस गंभीर स्थिति के लिए एलसी खोलने में देरी सहित सरकारी नियमों को भी जिम्मेदार ठहराया।

इस बीच पाकिस्तान में वाहन पुर्जों के निर्माताओं की एसोसिएशन ने भी बताया कि बिक्री में लगातार गिरावट के कारण ऑटो सेक्टर में लगभग 25,000-30,000 कर्मचारियों ने अपनी नौकरी गंवा दी। पाकिस्तान में आर्थिक जानकारों का कहना है कि फिलहाल आयात पर निर्भर आर्थिक क्षेत्रों के सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंका है।

US President Election 2024: If this Indian becomes the President of America, then Pakistan's hookah water will stop

जिन उद्योंगों को कच्चा माल आयात नहीं करना पड़ता, उन्हें भी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी कंपनियां जो अपने कर्मचारियों की छंटनी नहीं भी कर रही हैं, वे भी नई भर्ती से परहेज कर रही हैं। पाकिस्तान की बेरोजगारी दर फिलहाल 6 प्रतिशत है।