Weird News: बेटे के खून से जवान दिखना चाहता है यह शख्स, हर साल करता है यह काम

 
Weird News: This man wants to look young with his son's blood, does this every year
Whatsapp Channel Join Now
दुनिया में हर किसी का बढ़ती उम्र में जवान दिखने का सपना होता है। लेकिन कहा जाता है कि एक बार उम्र निकल गई, तो उसे घटाया नहीं जाता सकता है।

Weird News: दुनिया में हर किसी का बढ़ती उम्र में जवान दिखने का सपना होता है। लेकिन कहा जाता है कि एक बार उम्र निकल गई, तो उसे घटाया नहीं जाता सकता है। चाहे दुनिया का कोई सबसे ताकतवर और धनी व्यक्ति ही हो।

Weird News: This man wants to look young with his son's blood, does this every year

हालांकि अमेरिका का रहने एक शख्स इस थ्योरी को गलत साबित करने की कोशिश में लगा है। यह शख्स अपनी जवानी को वापस पाने के लिए हर साल 16 करोड़ से अधिक खर्च कर रहा है। इसके साथ ही अपने बेटे के खून का भी इस्तेमाल कर रहा है।

Weird News: This man wants to look young with his son's blood, does this every year

दुनिया में लोगों के अंदर रिवर्स एजिंग का शौक तेजी से बढ़ा है। इसी कड़ी में 45 साल के सॉफ्टवेयर डेवलपर ब्रायन जॉनसन ने अपने बेटे के साथ प्लाजमा एक्सचेंज के माध्यम खुद को 18 साल का जवान बनाना चाहते हैं। 

Weird News: This man wants to look young with his son's blood, does this every year

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 45 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर ब्रायन जॉनसन ने जवानी को वापस पाने के लिए अपने ही 17 साल के बेटे टालमेज के खून का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीने जॉनसन अपने 70 साल के पिता रिचर्ड और बेटे टालमेज के साथ एक क्लिनिक गए थे। 

Weird News: This man wants to look young with his son's blood, does this every year

आमतौर पर जॉनसन हमेशा अज्ञात डोनर से प्लाज्मा लेते हैं, लेकिन इस बार उनके बेटे टालमेज ने एक लीटर खून दान किया। इससे एक प्लाज्मा का और प्लेटलेट्स का बैच बनाया बनाया गया है। हर बार की तरह ब्रायन ने अपनी बॉडी में उस खून को इंजेक्ट कराया।

Weird News: This man wants to look young with his son's blood, does this every year

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टालमेज के प्लाज्मा को जॉनसन की नसों में डालने के अलावा उनके पिता रिचर्ड की नशों में भी इंजेक्ट किया गया। ब्रायन ने अपने 17 वर्षीय बेटे टालमेज को अपना प्लाज्मा डोनर बनाया है। अब यह प्रक्रिया जॉनसन के प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट में शामिल हो गई है।