Weird News: बेटे के खून से जवान दिखना चाहता है यह शख्स, हर साल करता है यह काम
Weird News: दुनिया में हर किसी का बढ़ती उम्र में जवान दिखने का सपना होता है। लेकिन कहा जाता है कि एक बार उम्र निकल गई, तो उसे घटाया नहीं जाता सकता है। चाहे दुनिया का कोई सबसे ताकतवर और धनी व्यक्ति ही हो।
हालांकि अमेरिका का रहने एक शख्स इस थ्योरी को गलत साबित करने की कोशिश में लगा है। यह शख्स अपनी जवानी को वापस पाने के लिए हर साल 16 करोड़ से अधिक खर्च कर रहा है। इसके साथ ही अपने बेटे के खून का भी इस्तेमाल कर रहा है।
दुनिया में लोगों के अंदर रिवर्स एजिंग का शौक तेजी से बढ़ा है। इसी कड़ी में 45 साल के सॉफ्टवेयर डेवलपर ब्रायन जॉनसन ने अपने बेटे के साथ प्लाजमा एक्सचेंज के माध्यम खुद को 18 साल का जवान बनाना चाहते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 45 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर ब्रायन जॉनसन ने जवानी को वापस पाने के लिए अपने ही 17 साल के बेटे टालमेज के खून का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीने जॉनसन अपने 70 साल के पिता रिचर्ड और बेटे टालमेज के साथ एक क्लिनिक गए थे।
आमतौर पर जॉनसन हमेशा अज्ञात डोनर से प्लाज्मा लेते हैं, लेकिन इस बार उनके बेटे टालमेज ने एक लीटर खून दान किया। इससे एक प्लाज्मा का और प्लेटलेट्स का बैच बनाया बनाया गया है। हर बार की तरह ब्रायन ने अपनी बॉडी में उस खून को इंजेक्ट कराया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टालमेज के प्लाज्मा को जॉनसन की नसों में डालने के अलावा उनके पिता रिचर्ड की नशों में भी इंजेक्ट किया गया। ब्रायन ने अपने 17 वर्षीय बेटे टालमेज को अपना प्लाज्मा डोनर बनाया है। अब यह प्रक्रिया जॉनसन के प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट में शामिल हो गई है।