Beauty Tips: चेहरे पर भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, मुहांसे और एलर्जी से हो जाएंगे परेशान

 
Beauty Tips: Do not use these things on the face even by mistake, you will be troubled by acne and allergies
Whatsapp Channel Join Now
कई बार लोग खूबसूरत दिखने की चाह में अपने फेस पर कोई भी प्रोडक्ट लगा लेते हैं। लेकिन इससे उनके फेस पर कील, मुहांसे आदि की समस्या हो सकती है। इसलिए आपको अपने फेस पर इन चीजों को लगाने से बचना चाहिए।

Beauty Tips: अक्सर हम सभी अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग करते हैं। वहीं धूल, धूप और डार्कनेस आदि से चेहरे को बचाने के लिए किए गए उपायों से कई बार नई मुसीबतक तैयार हो जाती है। चेहरे पर नए-नए प्रयोग करने से कई बार कुछ चीजों से एलर्जी हो जाती है।

Beauty Tips: Do not use these things on the face even by mistake, you will be troubled by acne and allergies

जिसके कारण स्किन हेल्दी और ग्लोइंग होने की जगह रैसज, खुजली, पिम्प्लेस, पैचेज और एक्ने आदि की समस्या हो जाती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन चीजों का चेहरे पर भूलकर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वरना आप नई मुसीबत में पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन सी 4 चीजें हैं।

Beauty Tips: Do not use these things on the face even by mistake, you will be troubled by acne and allergies

नींबू का रस

यदि आप भी नींबू के रस का चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि इससे आपको स्किन रिलेटेड कई सारी समस्याएं हो सकती हैं। नींबू के रस का चेहरे पर इस्तेमाल किए जाने से रैसज, पिम्पल्स, डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याएं होना शुरू हो सकती हैं। हालांकि आप फेसपैक में नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही यह स्किन से रिलेटेड कई समस्याओं से निजात भी दिलाता है।

Beauty Tips: Do not use these things on the face even by mistake, you will be troubled by acne and allergies

बॉडी लोशन

आपने कई बार देखा होगा कि कई लोग फेस पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन शायद आपको इस बारे में पता हो कि बॉडी लोशन चेहरे पर लगाने से पिम्पल्स और रैसेज जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। बता दें कि बॉडी लोशन का टेक्सचर गाढ़ा होने के कारण यह आपके फेस पर कील, मुंहासे आदि निकल सकते हैं। इसलिए भूलकर भी फेस पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Beauty Tips: Do not use these things on the face even by mistake, you will be troubled by acne and allergies

नीम या ग्रीन टी

जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें अपने फेस पर ग्रीन टी या फिर नीम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ग्रीन टी या नीम के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर रैसेज की समस्या हो सकती है। साथ ही इससे आपकी स्किन रूखी और ड्राई भी हो सकती है। इसलिए आपको अपने फेस पर ग्रीन टी या नीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Beauty Tips: Do not use these things on the face even by mistake, you will be troubled by acne and allergies

रबिंग एल्कोहल न लगाएं

इसके अलावा फेस पर कबिंग एल्कोहल नहीं लगाना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को काफी सारा नुकसान हो सकता है। हालांकि आप छोटे-मोटे घाव को ठीक करने के लिए रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल फेस पर करने से बचना चाहिए, नहीं तो आप खूबसूरत दिखने की जगह लुक को खराब कर बैठेंगी।