Cheapest Place For Summer: 4 खूबसूरत जगहें जहां कम बजट में आप कर सकते हैं सैर

 
Cheapest Place For Summer: 4 beautiful places where you can visit for 2 days in a budget of less than 10 thousand
Whatsapp Channel Join Now
ये चारों ही हिल स्टेशन दिल्ली-एनसीआर से नजदीक हैं। इन जगहों पर आप आसानी से 10 हजार रुपये से भी कम के बजट में दो दिन रुककर आ सकते हैं।

Cheapest Place For Summer: दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त भीषण गर्मी हो रही है। वहीं उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हुई है। हिमाचल प्रदेश का मौसम खुशनुमा है। अगर आप सैर की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप 10 हजार रुपये से भी कम में सैर कर सकते हैं। ये बजट डेस्टिनेशन हैं।

Cheapest Place For Summer: 4 beautiful places where you can travel on a low budget

क्यों जरूरी है घूमने के लिए बजट? - इस बात को समझ लीजिए कि अगर आप पहले से ही बजट बनाकर चलेंगे तो आपको ट्रैवलिंग में कोई समस्या नहीं होगी। बजट प्लान करने के बाद जब आप कहीं घूमने जाते हैं तो बढ़िया से सैर कर पाते हैं और आपको यह पता रहता है कि आपकी जेब में कितना है और कितना आपको खर्च करना है।

Cheapest Place For Summer: 4 beautiful places where you can travel on a low budget

इसलिए कहा जाता है कि पहले से ही प्लान करें फिर घूमने के लिए जाए। आप होटल से लेकर फूड एवं घूमने की जगहों के बारे में पहले से ही रिसर्च करके जाएं। इससे आपकी यात्रा सुगम होगी।

Cheapest Place For Summer: 4 beautiful places where you can travel on a low budget

10 हजार के बजट में कहां-कहां सकते हैं घूम - कुल्‍लू, हिमाचल प्रदेश (Kullu, Himachal Pradesh), खज्जियार, हिमाचल प्रदेश (Khajjiar, Himachal Pradesh), नैनीताल, उत्तराखंड (Nainital, Uttarakhand), मसूरी, उत्तराखंड (Mussoorie, Uttarakhand)

Cheapest Place For Summer: 4 beautiful places where you can travel on a low budget

ये चारों ही हिल स्टेशन दिल्ली-एनसीआर से नजदीक हैं। इन जगहों पर आप आसानी से 10 हजार रुपये से भी कम के बजट में दो दिन रुककर आ सकते हैं। यहां आपको 1500 रुपये में एक दिन के लिए बहुत अच्छा होटल मिल जाएगा।

Cheapest Place For Summer: 4 beautiful places where you can travel on a low budget

दो दिन में अगर आप बढ़िया से बढ़िया खाना चाहें तो आपका बजट 1500 रुपये से ऊपर नहीं जाने वाला। साथ ही आप फुल मस्ती करते हुए इन जगहों को 10 हजार रुपये जेब में रखकर आसानी से घूम सकते हैं। हो सकता है कि इसमें से आप वापस भी पैसे लौटाकर ले आए।

Cheapest Place For Summer: 4 beautiful places where you can travel on a low budget

जानिये इन 4 हिल स्टेशनों के बारे में - कुल्लू हिमाचल प्रदेश में बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन टूरिस्टों के बीच पॉपुलर है। यहां देश और विदेश से टूरिस्ट आते हैं। इसी तरह से खज्जियार भी हिमाचल प्रदेश में है।

Cheapest Place For Summer: 4 beautiful places where you can travel on a low budget

इस हिल स्टेशन को मिनी स्विट्जरलैंड कहते हैं। कम बजट में छुट्टियां मनाने के लिए यह जगह बेस्ट है। यहां की सुंदरता टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती है। इसी तरह से नैनीताल और मसूरी दुनियाभर में प्रसिद्ध हिल स्टेशन हैं। गर्मियों में इन हिल स्टेशनों की सैर के लिए देश के कोने-कोने से टूरिस्ट आते हैं।

Cheapest Place For Summer: 4 beautiful places where you can travel on a low budget