E Commerce Sector For Youth: ई कॉमर्स सेक्टर में युवाओं के लिए निकल रहीं बंपर नौकरियां, जानें कैसे बनेगा कॅरिअर

E Commerce Sector For Youth: आज के समय में लोग घर बैठे इलेट्रॉनिक्स, कपड़े, घरेलू बर्तन, मोबाइल फोन असेस्सरीज, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, बुक्स, टॉय एंड गेम्स, स्पोर्ट्स और फिटनेस से जरूरी सामान, ऑटोमोटिव, बेबी प्रोडक्ट आदि सब ऑनलाइन ही मंगा रहै हैं। इसका कारण है भारत में 74 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपभोक्ताओं का होना है।
यही कारण है कि लोग अरबों ऑर्डर्स ऑनलाइन दे चुके हैं। स्टैटिस्टा के आंकड़ों के अनुसार देश दुनियां में हर वर्ष ढाई अऱब से ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर्स दिये जा रहे हैं। गूगल पर हर सेकेंड 77 हजार क्वेरी आ रहीं हैं। ई कॉमर्स साइट अमेजॉन पर 66 हजार ऑर्डर हर घंटे आ रहे हैं।
वहीं मीशो पर भी हर दिन 56 लाख ऑर्डर्स आ रहे हैं। यानी ई कॉमर्स सेक्टर में हजारों स्किल्ड युवाओं को हर रोज नौकरी मिल रही है। इसलिए आप भी सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से स्किल्ड होकर डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट बिजनेस, ई-कॉमर्स सेक्टर, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ई मेल मार्केटिंग, पीपीसी मार्केटिंग, गूगल एड आदि में आकर्षक सैलरी पर जॉब हासिल कर सकते हैं।
इसलिए आपको सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग - भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है। फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं।
बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।
मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को हासिल कर लेता है।
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर - देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं।
इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।