Marriage Tips: जवान बेटा या बेटी शादी करने से अगर कर रहे है मना, तो इसकी ये हो सकती वजह

 
Marriage Tips: If a young son or daughter is refusing to marry, then this could be the reason
Whatsapp Channel Join Now

Marriage Tips: बच्चे बड़े होने लगते हैं तो माता पिता को उनकी शादी की फिक्र सताने लगती है। बेटा हो या बेटी शादी की उम्र होते ही माता पिता उनके लिए रिश्ता ढूंढ़ने लगते हैं। लेकिन बदलते समय के साथ युवाओं में शादी को लेकर अधिक क्रेज नहीं है।

आज के दौर में ज्यादातर लोग शादी को प्राथमिकता के तौर पर नहीं देखते। शादी करना हर किसी का सपना नहीं होता। कई परिवारों में अब अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि जब माता पिता बच्चों से शादी की बात करते हैं तो वह या तो शादी करने से ही साफ मना कर देते हैं या फिर अभी शादी नहीं करना चाहते, यह कहकर बात टाल देते हैं।

Marriage Tips: If a young son or daughter is refusing to marry, then this could be the reason

माता पिता के लिए बच्चों की शादी और उनका परिवार बनना जीवन में सेटल होने का एक जरूरी फैसला होता है। ऐसे में कई अभिभावक अपने जवान बेटे या बेटी के शादी न करने की जिद से परेशान रहते हैं। अगर आपके जवान बेटे या बेटी का शादी के नाम पर मुंह उतर जाता है तो आपको पहले ये समझने की जरूरत है कि वह किस वजह से शादी नहीं करना चाहते। 

Marriage Tips: If a young son or daughter is refusing to marry, then this could be the reason

आजादी खत्म होने का डर - अधिकतर युवाओं को लगता है कि अगर उनकी शादी हो गई तो वह अपने सपने पूरे नहीं कर पाएंगे। वह शादी के बजाए अच्छी नौकरी और सफल होने की चाह रखते हैं। लड़के हो या लड़कियां आजादी खत्म होने के डर से किसी भी बंधन में बंधना पसंद करनी करते। वह रोक-टोक और जीवन में किसी बदलाव के लिए तैयार नहीं होते।

एक्स से मिला अनुभव - अगर कोई लड़का या लड़की शादी के लिए मना कर रहा है तो उसकी एक वजह उनकी पुराना रिलेशनशिप भी हो सकता है। कई लड़के और लड़कियां शादी से पहले किसी के साथ रिलेशनशिप में हो सकते हैं।

Marriage Tips: If a young son or daughter is refusing to marry, then this could be the reason

हो सकता है कि वह अपने उसी पार्टनर के साथ रिश्ते में बंधना चाहते हों। एक वजह ये भी हो सकती कि अपने एक्स से ब्रेकअप के बाद वह उसे भुला नहीं पाए होते हैं या फिर पुराने रिलेशनशिप से उन्हें कड़वे अनुभव मिले हों। इन कारणों से भी वह शादी करने से कतराते हैं।

Marriage Tips: If a young son or daughter is refusing to marry, then this could be the reason

जिम्मेदारी से बचना - शादी के बाद जीवन में कुछ बदलाव होते हैं। शादी के बाद आपकी सिंगल लाइफ में होने वाली एक्टिविटी बदल सकती हैं। युवाओं को लगता है कि शादी होने से जिम्मेदारी आ जाएगी।

Marriage Tips: If a young son or daughter is refusing to marry, then this could be the reason

सुबह मन मुताबिक उठना, दोस्तों के साथ घूमना, पार्टी और अन्य उनके नॉर्मल रूटीन की गतिविधियां वह शादी के बाद नहीं कर सकेंगे। उन्हें लगता है कि शादी के बाद पार्टनर की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। पार्टनर के मुताबिक उनका रूटीन हो जाएगा। हो सकता है आपका बेटा या बेटी इस जिम्मेदारी को उठाने से बचना चाहते हों। 

Marriage Tips: If a young son or daughter is refusing to marry, then this could be the reason

क्लेश होने का डर - कई बार परिवार में बड़ों के बीच होने वाली अनबन या क्लेश बच्चों के मन में इस तरह की भावना को जन्म दे देती हैं कि शादी नहीं करनी चाहिए। हो सकता है कि आपके बेटे या बेटी ने शादी को लेकर किसी कपल के क्लेश और बिगड़े रिश्तों को देखा हो। इसलिए वह शादी से भागते हैं ताकि उन्हें अपने जीवन में इसका सामना न करना पड़े।