Viral News: भोजपुरी गाना बजते ही आउट ऑफ कंट्रोल हुए दूल्हा दुल्हन

 
Viral News: The bride and groom went out of control as soon as the Bhojpuri song was played
Whatsapp Channel Join Now
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन दिल खोलकर भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन लोग देख चुके हैं। वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं।

Viral News: शादी का सीजन हो या न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर शादी-फंक्शन से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियोज हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कुछ दिल खुश कर देते हैं।

Viral News: The bride and groom went out of control as soon as the Bhojpuri song was played

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन दिल खोलकर भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन जबरदस्त तरीके से कमर मटकाते नजर आ रहे हैं।

Viral News: The bride and groom went out of control as soon as the Bhojpuri song was played

बैकग्राउंड में एक भोजपुरी गाना बज रहा होता है, जिस पर नई नवेली दुल्हन की ताल से ताल मिलाते दूल्हे 'मियां' गजब की डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं। वीडियो में दोनों की जुगलबंदी देखते ही बन रही है।

Viral News: The bride and groom went out of control as soon as the Bhojpuri song was played

दूल्हा-दुल्हन इस तरह दिल खोलकर डांस कर रहे हैं, मानो उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी खुशी मिल गई हो। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर इस कमाल के डांस वीडियो को ayurvedicburnol2 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है।

Viral News: The bride and groom went out of control as soon as the Bhojpuri song was played

इसी साल 13 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 77 हजार लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, '36 के 36 गुण मिल रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रिश्तेदार तो ऐसे मायूस खड़े हैं जैसे मातम में आए हों।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'शादी में कूल बनने के लिए डांस किया था, फूल (बेवकूफ) बन गया।' चौथे यूजर ने लिखा, 'लगता है क्रश मिल गई गलती से।'