Zomato Delivery Boy Viral Video: तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है... Zomato डिलीवरी बॉय के साथ कदम मिलाकर चलती दिखी पत्नी

 
Zomato Delivery Boy Viral Video: If you are with me then what am I missing... Wife was seen walking in step with Zomato Delivery Boy
Whatsapp Channel Join Now
सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जोमैटो डिलीवरी बॉय की पत्नी उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलती दिखाई दे रही है।

Zomato Delivery Boy Viral Video: अमीर व्यक्ति हो या गरीब, सबका जीवन संघर्षों से भरा होता है। पर अगर अच्छा साथ मिला जाए तो मुश्किल वक्त भी आसानी से कट जाता है। खासकर शादीशुदा जिंदगी में जब कदम से कमद मिलाकर चलने वाला जीवनसाथी मिलता है, तो बड़े से बड़ा दुख दूर होते देर नहीं लगती।

Zomato Delivery Boy Viral Video: If you are with me then what am I missing... Wife was seen walking in step with Zomato Delivery Boy

सभी की इच्छा होती है कि उसके जीवन में कोई ऐसा हो जिससे वो खुलकर बात कर पाए, अच्छा-बुरा वक्त साथ बिताए। पर आज के समय में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

Zomato Delivery Boy Viral Video: If you are with me then what am I missing... Wife was seen walking in step with Zomato Delivery Boy

वायरल क्लिप को ट्विटर पर (@shayari_in_) नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है- ये 'औरत' है जनाब! निभाने पर आए तो नाली में पडे़ 'शराबी पति' के साथ पूरी जिंदगी गुजार दे, वरना छोड़ने पर आए तो 'बिल गेट्स' को छोड़ दे।

Zomato Delivery Boy Viral Video: If you are with me then what am I missing... Wife was seen walking in step with Zomato Delivery Boy

15 सेकंड के इस छोटे से क्लिप को देखकर लोगों का दिल खुश हो गया। वीडियो में देख सकते हैं कि Zomato डिलीवरी बॉय की साइकिल पकड़कर उसकी पत्नी साथ चल रही है। वहीं, डिलीवरी वाले ने बच्चे को गोद में ले रखा है। दोनों को साथ देख ये कहना गलत नहीं होगा कि हमसफर अच्छा हो तो मुश्किल समय आसान लगने लगता है।

Zomato Delivery Boy Viral Video: If you are with me then what am I missing... Wife was seen walking in step with Zomato Delivery Boy

4 जुलाई को शेयर किया गया ये वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है। अभी तक 31 हजार लोग इसे देख चुके हैं। वहीं, 4 हजार लोगों ने लाइक किया है। इसके अलावा लगभग 700 रीट्वीट्स हुए हैं। वहीं, यूजर्स कमेंट के जरिए अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

Zomato Delivery Boy Viral Video: If you are with me then what am I missing... Wife was seen walking in step with Zomato Delivery Boy

एक ने लिखा- समझना मुश्किल है एक नारी को। दूसरे ने कमेंट किया- अच्छा खास परिवार है, सिर्फ औरत मर्द वाली कैटेगरी में रख कर तुलना नहीं करनी चाहिए। देखने से दोनों ही मेहनत लग रहे हैं, ये परफेक्ट फैमिली है। इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में क्या ख्याल आया। कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन जरूर बताएं।

Zomato Delivery Boy Viral Video: If you are with me then what am I missing... Wife was seen walking in step with Zomato Delivery Boy