Anurag Thakur: पहले चीन के खिलाफ कार्रवाई करने से मना करते थे लेकिन अब… - बोले अनुराग ठाकुर

 
Anurag Thakur: Earlier he refused to take action against China but now… - said Anurag Thakur
Whatsapp Channel Join Now
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर दो दिनों के लेह-लद्दाख के दौरे पर है। अपने दौरे के आखिरी दिन बुधवार रात उन्होंने भारत-चीन की सीमा पर तैनात ITBP के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Anurag Thakur: Earlier he refused to take action against China but now… - said Anurag Thakur

Anurag Thakur: केंद्रीय खेल मंत्री एंव सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इस समय लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं। अपनी लेह यात्रा के दौरान उन्होंने बुधवार रात को भारत-चीन सीमा पर 15,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात आईटीबीपी जवानों से बातचीत की।

Anurag Thakur:

इस दौरान उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप वाली सरकार भारत को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है। बहुत सी बातें जोर से नहीं कही जा सकतीं, लेकिन भावनाओं और निर्णयों के माध्यम से समझी जा सकती हैं, इसलिए सरकार ने कई ऐसे निर्णय लिए हैं।

Anurag Thakur: Earlier he refused to take action against China but now… - said Anurag Thakur

15000 फीट की ऊंचाई पर जवानों से मिले अनुराग ठाकुर - केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों लेह-लद्दाख के दौरे पर है। अपनी यात्रा के दौरान वह बुधवार देर रात भारत-चीन सीमा पर 15000 फीट की ऊंचाई पर तैनात ITBP के जवानों से मिले। उन्होंने उनसे बात करते हुए उनका हौसला बढ़ाने के साथ ही UPA की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Anurag Thakur: Earlier he refused to take action against China but now… - said Anurag Thakur

पहले चीन के खिलाफ कार्रवाई करने से रोक दिया जाता था - देर रात जवानों से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लद्दाख के लोगों को बाहरी शक्तियों से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार ने सीमाओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए हैं। इससे पहले की यूपीए की सरकार के दौरान चीन पर दबाव बनाने से रोक दिया जाता था। चीन के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाने से पहले मना कर दिया जाता था।

Anurag Thakur: Earlier he refused to take action against China but now… - said Anurag Thakur

दुनिया की कोई भी ताकत भारत को आंख नहीं दिखा सकती - जवानों का हौसला बढ़ाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब दुनिया की ऐसी कोई ताकत नहीं है जो भारत की ओर आंख उठा कर देख सके। हमारे जवान तो मजबूती के साथ खड़े ही हैं, साथ ही उनके पीछे सरकार भी पूरा मजबूती के साथ उनका साथ दे रही है। भारत के जवान और सरकार दोनों ही मिलकर देश की सुरक्षा को और मजबूत बनाएंगे की कोई दुश्मन हमारी ओर आंख उठाकर नहीं देख सके।

Anurag Thakur: Earlier he refused to take action against China but now… - said Anurag Thakur

देश के पास मौजूद नेतृत्व - अपने दो दिन के लद्दाख दौरे पर पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के पास सबसे मजबूत नेतृत्व है क्योंकि पीएम देश के जिस कोने में जाते हैं वहां पर मोदी, मोदी, मोदी की गूंज सुनाई देती है।

Anurag Thakur: Earlier he refused to take action against China but now… - said Anurag Thakur

अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को लेह में दलाई लामा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अगले सप्ताह के अंत में चोगलमसर के पास शेवत्सेल टीचिंग ग्राउंड में आध्यात्मिक प्रवचन देने के लिए लेह पहुंचे दलाई लामा का स्वागत किया।