BBA Varanasi : 181 साल पुराने बार एसोसिएशन का मतदान सम्पन्न, आज होगी मतगणना

 
BBA Varanasi: Voting for 181 years old Bar Association completed, counting of votes will be done today
Whatsapp Channel Join Now
प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद: बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है, अध्यक्ष पद पर 5 और महामंत्री पद पर 7 प्रत्याशियों समेत कुल 19 पदों पर 44 दावेदार चुनाव मैदान में हैं। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान के लिए 60 बूथ बनाए गए हैं।

The Benaras Bar Association Varanasi: बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार की  मतदान के बाद, 14 को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन क्षत्रधारी सिंह ने सदस्यों प्रमोद कुमार पाठक, संजय कुमार वर्मा, अवधेश कुशवाहा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा और सहायक प्रदीप श्रीवास्तव व अजय बरनवाल के साथ बैठक के बाद चुनाव तैयारियों की जानकारी दी।

बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है, अध्यक्ष पद पर 5 और महामंत्री पद पर 7 प्रत्याशियों समेत कुल 19 पदों पर 44 दावेदार चुनाव मैदान में हैं। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान के लिए 60 बूथ बनाए गए हैं। 4901 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगे। इस बार चुनाव में अध्यक्ष पर रोचक और महामंत्री पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।  

BBA Varanasi: Voting for 181 years old Bar Association completed, counting of votes will be done today

बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार मतदान के बाद, 14 को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन क्षत्रधारी सिंह ने सदस्यों प्रमोद कुमार पाठक, संजय कुमार वर्मा, अवधेश कुशवाहा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा और सहायक प्रदीप श्रीवास्तव व अजय बरनवाल के साथ बैठक के बाद चुनाव तैयारियों की जानकारी दी।

बताया कि 4901 मतदाताओं में आजीवन 3356 व 1545 पुराने सदस्य शामिल हैं। 70 सहायक चुनाव अधिकारी और 60 मतबूथ बनाए गए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता दीनानाथ सिंह,राधेश्याम चौबे और सौरभ कुमार श्रीवास्तव को पर्यवेक्षक बनाया गया है। मतदान के दौरान हैंडबिल वितरण पर रोक है। मतदान के लिए मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

BBA Varanasi: Voting for 181 years old Bar Association completed, counting of votes will be done today

सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन आज

मऊ। सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री सहित 22 सदस्यीय नई कार्यकारिणी के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू होगा। पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक सेंट्रल बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में नामांकन होगा। नामांकन स्थल तक जाने की इजाजत प्रत्याशी उनके प्रस्तावक और समर्थक को ही रहेगी।

BBA Varanasi: Voting for 181 years old Bar Association completed, counting of votes will be done today

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन दीनानाथ यादव ने बताया है कि विभिन्न पदों पर 22 उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नामांकन का दिन है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। नामांकन 3:00 बजे तक होगा। नामांकन को लेकर चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में सरगर्मी अपने चरम पर है।

जिन पदों के लिए नामांकन दाखिल होना है उसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, साधारण उपाध्यक्ष के दो पद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद, महामंत्री एक पद, संयुक्त मंत्री के तीन पद, कोषाध्यक्ष एक पद, कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के छह और वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के 6 पदों सहित कुल 22 पद शामिल हैं।

BBA Varanasi: Voting for 181 years old Bar Association completed, counting of votes will be done today

संभावित प्रत्याशी अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही अधिवक्ता हित और बार एसोसिएशन के हित को ध्यान में रखकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। संभावित प्रत्याशियों पर नजर डालें तो अध्यक्ष पद के लिए लालजी पांडेय और शमशल हसन तथा महामंत्री पद के लिए पूर्व महामंत्री हरिद्वार राय, प्रदीप कुमार सिंह और राजेश सिंह राज के नामांकन दाखिल करने की संभावना है।

BBA Varanasi: Voting for 181 years old Bar Association completed, counting of votes will be done today

वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार अशोक योगेश कुमार गुप्ता और मुन्नीलल के नामांकन दाखिल करने की संभावना है। साधारण उपाध्यक्ष पद के लिए सुनित कुमार श्रीवास्तव और संयुक्त मंत्री के पद पर नीरज सिंह और लल्लन भारद्वाज के चुनाव लड़ने की संभावना है। सभी संभावित प्रत्याशी मतदाताओं से कचहरी परिसर में संपर्क करते नजर आए, जिससे कचहरी परिसर मे चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।