बरेका ने कायम किया रिकॉर्ड, महाप्रबंधक ने दी बधाई

 
Bareka set a record, the general manager congratulated
Whatsapp Channel Join Now
बनारस रेल इंजन कारखाना ने अब तक का सर्वाधिक 8 शेल, 52 लोको सेट बोगियों का निर्माण एवं लोको पेंट शॉप ने 8 शेल, 8 अंडरफ्रेम, 52 लोको बोगियों को पेंट कर रिकॉर्ड किया कायम महाप्रबंधक अंजली गोयल ने दी बधाई

बनारस रेल इंजन कारखाना लोको फ्रेम शॉप और लोको पाइप शॉप ने नवंबर माह में अब तक के सर्वाधिक 8 शेल एवं ट्रैक्शन मशीन शॉप ने अब तक के सर्वाधिक 52 लोको सेट बोगियों का निर्माण कर रिकॉर्ड कायम किया है।

वही लोको पेंट शॉप ने अब तक के सर्वाधिक 8 शेल, 8 अंडरफ्रेम, 52 लोको बोगियों को पेंट किया है जो कि नवंबर, 22  में किसी भी महीने में अब तक किए गए निर्माण का सर्वाधिक है।

Bareka set a record, the general manager congratulated

महाप्रबंधक अंजली गोयल ने सभी कर्मठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी और उन्होंने कहा कि बरेका टीम भावना से कार्य करते हुए नित नए रिकॉर्ड बना रहा है, जो यह दर्शाता है कि हम अपनी क्षमता के  अनुरूप पूर्ण निष्ठा,लगन एवं मेहनत से कार्य कर देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Bareka set a record, the general manager congratulated

साथ ही साथ नवंबर माह के 26 कार्य दिवसों में 36 रेल इंजनो का निर्माण किया है। जिसका अर्थ है कि प्रति दिन एक से अधिक रेल इंजन का निर्माण।  लोको डिवीजन ने कूड़ेदान, भंडारण डिब्बे और बैठने की स्टूल के निर्माण जैसे अन्य कार्य भी कर के दिखाए हैं जो स्क्रैप सामग्री से बने हैं।

Bareka set a record, the general manager congratulated

महाप्रबंधक के कारखाना निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको अरुण शर्मा, कार्य प्रबंधक लोको असेंबली शॉप मुकेश कारीढाल एवं कार्य प्रबंधक ट्रक मशीन शॉप के. के पटेल सहित बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Bareka set a record, the general manager congratulated