Crime News: पर्चियों पर मोबाइल नंबर लिखकर घरों में फेंकता था युवक, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

 
Crime News: A young man used to throw slips in homes by writing mobile numbers, you will be shocked to know the reason
Whatsapp Channel Join Now
मामला नवा रायपुर के सेक्टर 30 की अविनाश न्यू कंट्री नाम की कॉलोनी का है। कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से लोगों को अपने घरों में बड़ी अजीबो-गरीब सी पर्चियां मिल रही थी। इन पर्चियों पर एक युवक का नाम और फ़ोन नंबर के साथ 'सेक्स प्ले बॉय रॉकी' लिखा हुआ था।

Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है, जो देशभर में अब चर्चा का मुद्दा बन गया है। दरअसल, राजपुर पुलिस ने एक युवक को घरों में पर्चियां फेंकने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, लड़का प्ले बॉय बनना चाहता था और इसके लिए वह अपना नाम और नंबर लिखकर लोगों के घरों में फेंकता था।

यह मामला नवा रायपुर के सेक्टर 30 की अविनाश न्यू कंट्री नाम की कॉलोनी का है। कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से लोगों को अपने घरों में बड़ी अजीबो-गरीब सी पर्चियां मिल रही थी। इन पर्चियों पर एक युवक का नाम और फ़ोन नंबर के साथ 'सेक्स प्ले बॉय रॉकी' लिखा हुआ था।

Crime News: A young man used to throw slips in homes by writing mobile numbers, you will be shocked to know the reason

खबरों के अनुसार, कॉलोनी के लोगों ने पहले खुद युवक को पकड़ने की कोशिस की लेकिन वह असफल रहें। युवक की हरकतों से परेशान होकर लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उन्होंने मामले की जाँच शुरू की।

युवक को पकड़ने के लिए एक महिला पुलिसकर्मियों ने उसके नंबर पर आधी रात को काल किया और उसे मिलने बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नया रायपुर स्थित एक कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है।

Crime News: A young man used to throw slips in homes by writing mobile numbers, you will be shocked to know the reason

उसके कुछ दोस्तों ने उसे कॉलोनी के घरों में पर्चियां फेंकने के लिए कहा था। पुलिस ने बताया, युवक ने कई घरों में पर्चियां फेंकने की बात स्वीकार की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस ने 24 घंटे में खोला हत्याकांड, आश्रम में चोरी के आरोपित ने की साधु की हत्या

Crime News: A young man used to throw slips in homes by writing mobile numbers, you will be shocked to know the reason

आगरा में सिकंदरा के अकबरा में साधु की हत्या आश्रम में चोरी के आरोपित ने अपने साथी संग मिलकर की थी। पुलिस ने 24 घंटे में हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त नगर जोन विकास कुमार ने बताया कि अकबरा के जंगल में आश्रम बनाकर रहने वाले 50 वर्षीय साधु श्रीकांत की मंगलवार को हत्या कर दी गई थी। उनका शव आश्रम के पास एक गड्ढे में मिला था।

Crime News: A young man used to throw slips in homes by writing mobile numbers, you will be shocked to know the reason

साधु के शरीर पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान थे। साधु के भतीजे आकाश ने बच्चू निवासी अकबरा को हत्या के आरोप में नामजद किया था। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि बच्चू सोमवार को अवधेश के साथ था। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपित बच्चू ने बताया कि उसने आश्रम से 38 हजार रुपये व मोबाइल चोरी किया था। श्रीकांत काे उस पर शक था। उसे जेल भिजवाने की धमकी दी। बच्चू ने चोरी की बात कबूल कर ली।

Crime News: A young man used to throw slips in homes by writing mobile numbers, you will be shocked to know the reason

साधु को 32 हजार रुपये कई किस्त में लौटा दिए थे। जबकि साधु का कहना था कि 50 हजार रुपये चोरी हुए हैं। वह बाकी रकम काे लेकर तकादा करने लगे। जिसके चलते वह गांव छोड़कर चला गया। वह 25 दिसंबर को गांव लौटा तो साधु ने उसे पकड़ लिया था।

Crime News: A young man used to throw slips in homes by writing mobile numbers, you will be shocked to know the reason

बच्चू सिंह ने पुलिस काे बताय कि उसने साधु को ठिकाने लगा फैसला किया। सोमवार को वह साथी अवधेश को लेकर आश्रम पर आया। वह कहीं से आ रहे थे। उनसे बचने के लिए छिप गया। साधु अवधेश को अपने साथ आश्रम में ले गए। आश्रम में बिजली नहीं आ रही थी। इसी दौरान वह पहुंच गया। पीछे से सिर में ईंट से प्रहार करके भाग आया। साधु आश्रम से निकलने के बाद सामने बने गड्ढे में गिर गए। उनकी मृत्यु हो गई।