डीएम के चालक का बेटा बना एसडीएम

पीसीएस की परीक्षा में हासिल की 40वीं रैंक

 
DM's driver's son became SDM
Whatsapp Channel Join Now

फखरपुर थाना क्षेत्र के केतारपुरवा तखवा निवासी कल्याण सिंह इस समय एनटीपीसी (NTPC) मे सहायक प्रबंधक पद पर सोलापुर मुंबई में कार्यरत है। पिता जवाहर लाल मौर्य जिलाधिकारी बहराइच के ड्राइवर पद पर तैनात है। जबकि मां का करीब 5 वर्ष पहले निधन हो चुका है।

बहराइच। फखरपुर विकासखंड के केतारपुरवा तखवा गांव निवासी कल्याण सिंह मौर्य ने बहराइच का मान बढ़ाया है। पिता जिलाधिकारी के चालक के पद पर तैनात हैं।

प्रशासनिक सेवा में जाने का मन में जज्बा संजोए कल्याण सिंह अपने संघर्ष की बदौलत उपजिलाधिकारी के पद पर चयनित होने में कामयाब रहे है।

DM's driver's son became SDM

इसकी सूचना जब बहराइच पहुंची तो स्वजन खुशी से उछल पड़े। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं कल्याण अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दे रहे हैं।

फखरपुर थाना क्षेत्र के केतारपुरवा तखवा निवासी कल्याण सिंह इस समय एनटीपीसी (NTPC) मे सहायक प्रबंधक पद पर सोलापुर मुंबई में कार्यरत है।

DM's driver's son became SDM

पिता जवाहर लाल मौर्य जिलाधिकारी बहराइच के ड्राइवर पद पर तैनात है। जबकि मां का करीब 5 वर्ष पहले निधन हो चुका है। पिता के परिश्रम और कल्याण की लगन और मेहनत, पढ़ाई के प्रति रूचि से ये सब संभव हुआ है।

कल्याण सिंह की प्रारंभिक पढ़ाई बहराइच से हुयी है। इंटर के बाद बीएचयू बनारस मे हुई है, फिर दिल्ली आईआईटी कालेज मे एमएससी करने चले गए, वही से एनटीपीसी मे नौकरी लग गई।

DM's driver's son became SDM

नौकरी करने के साथ ही पीसीएस की परीक्षा पास कर प्रशासनिक सेवा में जाने का जुनून था। अपनी लगन और मेहनत के बल पर कल्याण सिंह ने यह मुकाम भी बुधवार को हासिल कर लिया।

पीसीएस का परीक्षा परिणाम निकला तो परिवार में जश्न का माहौल बन गया। ओबीसी कैटेगरी में 40 वीं रैंक पाकर कल्याण सिंह एसडीएम के पद पर चयनित हुए हैं।

DM's driver's son became SDM

कल्याण अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पापा, मां व बड़े भाई संजय सिंह मौर्या व गुरुजनों को दे रहे हैं। गौरतलब हो कि कल्याण के बड़े भाई संजय सिंह नोयडा मे कंप्यूटर इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं।