महिला सब इन्सपेक्टर खुशबू सिंह ने जाना क्षेत्र की समस्याओं को

छात्राओं को दिये सुरक्षा सम्बन्धी सुझाव व उपलब्ध कराये प्रशासनिक नम्बर
 
Female Sub Inspector Khushboo Singh got to know the problems of the area
Whatsapp Channel Join Now

Female Sub Inspector Khushboo Singh got to know the problems of the area

वाराणसी। जनपद के चौक थाने पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर खुशबू सिंह के द्वारा उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर क्षेत्र के विद्यालयों, मानिन्द लोगों व नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया तथा उसके निराकरण भी किया गया।

Female Sub Inspector Khushboo Singh got to know the problems of the area

जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र में आने वाले प्राथमिक विद्यालय में जाकर वहां के मिड डे मिल, सफाई व पढ़ाई आदि को भी देखा गया तथा विद्यालय में उपस्थित छात्राओं की समस्याओं की भी जानकारी ली गयी तथा पुलिस सहायता, मेडिकल सहायता व महिला समस्याओं के समाधान के लिये प्रशासनिक नम्बरों को भी छात्राओं में वितरित किया गया व कोई भी समस्या आने पर उन नम्बरों पर फोन करने के लिये प्रेरित करने के साथ ही विद्यालय में लगे सुझाव व शिकायत पेटिका की भी जांच की गयी।

Female Sub Inspector Khushboo Singh got to know the problems of the area

इसी क्रम में क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों व पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि से भी मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण कराने की भी बात कही गयी।