महिला सब इन्सपेक्टर खुशबू सिंह ने जाना क्षेत्र की समस्याओं को
वाराणसी। जनपद के चौक थाने पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर खुशबू सिंह के द्वारा उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर क्षेत्र के विद्यालयों, मानिन्द लोगों व नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया तथा उसके निराकरण भी किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र में आने वाले प्राथमिक विद्यालय में जाकर वहां के मिड डे मिल, सफाई व पढ़ाई आदि को भी देखा गया तथा विद्यालय में उपस्थित छात्राओं की समस्याओं की भी जानकारी ली गयी तथा पुलिस सहायता, मेडिकल सहायता व महिला समस्याओं के समाधान के लिये प्रशासनिक नम्बरों को भी छात्राओं में वितरित किया गया व कोई भी समस्या आने पर उन नम्बरों पर फोन करने के लिये प्रेरित करने के साथ ही विद्यालय में लगे सुझाव व शिकायत पेटिका की भी जांच की गयी।
इसी क्रम में क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों व पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि से भी मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण कराने की भी बात कही गयी।