Gonda News: विवादों के बीच राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने किया उद्घाटन

 
Gonda News: National wrestling competition started amid controversies, Wrestling Association President Brij Bhushan inaugurated
Whatsapp Channel Join Now
गोंडा जिले के नंदिनीनगर में नेशनल ओपेन रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। विवादों के बावजूद टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने किया।

Gonda News: गोंडा जिले के नन्दिनी नगर में सीनियर नेशनल ओपेन रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट का आज से शुभारंभ हो गया। यह आयोजन तीन दिन तक चलेगा। विवादों और आरोपों के बावजूद टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया। वो सुबह से ही कार्यक्रम में मौजूद रहे।


Gonda News: National wrestling competition started amid controversies, Wrestling Association President Brij Bhushan inaugurated                     Gonda News: National wrestling competition started amid controversies, Wrestling Association President Brij Bhushan inaugurated


स्टेडियम में आज देश भर से काफी संख्या में महिला और पुरुष पहलवान प्रतिभाग करने के लिए नन्दिनी नगर पहुंच गए हैं। तीन दिवसीय टूर्नामेंट मे कुश्ती के सभी भारवर्गों में पुरुषों के फ्रीस्टाइल और ग्रीकोरोमन तथा महिलाओं के फ्रीस्टाइल के मुकाबले कराए जाएंगे।

Gonda News: National wrestling competition started amid controversies, Wrestling Association President Brij Bhushan inaugurated                Gonda News: National wrestling competition started amid controversies, Wrestling Association President Brij Bhushan inaugurated



कुश्ती संघ के अध्यक्ष के तौर पर पावर सीज होने के बावजूद सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंच पर हैं और उनके बेटे गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, कुश्ती संघ उपाध्यक्ष करन भूषण सिंह, भाजपा विधायक अजय सिंह व पलटूराम इस दौरान उनकी पूरी भागीदारी है।

Gonda News: National wrestling competition started amid controversies, Wrestling Association President Brij Bhushan inaugurated