इंसानियत हुई तार तार खंभे से बांधकर युवक को पीटा
माफी मांगता रहा युवक और बरसते रहे डंडे

चोरी का आरोपित युवक बार-बार माफी मांग रहा है लेकिन पिटाई करने वाला व्यक्ति उसे डंडे से पीटता जा रहा है। गुरुवार की सुबह जब इस प्रकरण का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो हलचल मच गई।
अमरोहा। गजरौला में दिल्ली-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर स्थित गांव कांकाठेर में चोरी के आरोप में एक युवक को चौराहे पर खंभे से बांधकर डंडों से पीटने का मामला सामने आया है।
इस मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो हलचल मच गई। अब पुलिस भी इस प्रकरण की छानबीन में जुट गई है। मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है।
पिटाई के दौरान युवक लगातार माफी मांग रहा है।
बताते हैं कि एक युवक दो दिन पहले रात के समय में गांव निवासी राजू के घर पर पहुंच गया और वहां चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में जुट गया।
इसी बीच जाग हो गई और आरोपित युवक को दबोच लिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के घरों में सो रहे लोग भी जाग गए।
इसके बाद आरोपित युवक को रात में ही गांव के चौराहे पर एक खंभे से बांधकर डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
चोरी का आरोपित युवक बार-बार माफी मांग रहा है लेकिन, पिटाई करने वाला व्यक्ति उसे डंडे से पीटता जा रहा है।
गुरुवार की सुबह जब इस प्रकरण का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो हलचल मच गई। पुलिस भी प्रकरण की जांच करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई।
आरोपित युवक पड़ोसी गांव मोहरका पट्टी का बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।