भविष्य दिखाने के चक्कर में लूट गये पांच लाख के जेवरात

 
Jewels worth five lakhs were looted in the pursuit of showing the future
Whatsapp Channel Join Now

झारखंड के पलामू में ठगी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश तेज कर दी है। दोनों ठगों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

झारखंड के पलामू से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।  बताया जा रहा है कि यहां दो ठग ज्योतिषी का वेशभूषा धारण कर आए और महिला से पांच लाख रुपये के जेवरात ठगकर फरार हो गए।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश तेज कर दी है। दोनों ठगों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

ठगों ने इस तरह से दिया ठगी को अंजाम

Jewels worth five lakhs were looted in the pursuit of showing the future


दरअसल, यह घटना पलामू के मारवाड़ी पुस्तकालय रोड सब्जी मार्केट विष्णु मंदिर के पास की है जहां 15 सितंबर को शाम पांच बजे  दो अज्ञात लोग बुजुर्ग महिला के पास आए।

उन्होंने कहा कि आपकी  ग्रह दशा ठीक नहीं चल रही है, इसलिए आपने जो जेवर पहने हैं उन्हें उतारकर बैग में रख लीजिए और बिना मुड़े 41 कदम चलिए।

फिर क्या था जिसका अंदेशा था वही हुआ। महिला ठगों की बात में आ गई और वही किया जो उन्होंने कहा था। जैसे ही वह 41 कदम आगे चली ठग पीछे से बैग खींचकर भाग गए। 

भविष्य बताने के नाम पर की ठगी

Jewels worth five lakhs were looted in the pursuit of showing the future


बताया जा रहा है कि दोनों ठगों ने पहले ही महिला के परिवार के बारे में जानकारी जुटा ली थी। फिर दोनों ठग बुजुर्ग महिला की रेकी करने लगे।

15 सितंबर की शाम दोनों महिला के पीछे लग गए और कुछ दूर चलने के बाद महिला को रोक दिया। महिला ने पूछा कि कौन हैं आपलोग तो दोनों ने खुद को हाथ देख भविष्य बताने वाला बताया।

उसके बाद दोनों अन्नपूर्णा देवी का हाथ देखने लगे। दोनों ने अन्नपूर्णा देवी को भविष्य और परिवार के संबंध में कई जानकारी दी।

Jewels worth five lakhs were looted in the pursuit of showing the future

अन्नापूर्णा देवी को दोनों पर विश्वास हो गया। जब महिला को ठगों पर विश्वास हो गया तो ठगों ने महिला से कहा कि उनकी ग्रह दशा ठीक नहीं है और सभी जेवर खोलकर बैग में रख लेने के लिए कहा।

इसके बाद 41 कदम बिना मुड़े  आगे चलने के लिए कहा। फिर महिला ने दोनों के झांसे में आकर 41 कदम आगे चलने लगी और इसी दौरान दोनों ठग बैग लेकर फरार हो गए।