नगर निकाय चुनाव : यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई 20 दिसंबर तक रोक

लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव पर इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बड़ा फैसला सुनाया है। बता दें कि निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण प्रक्रिया को नहीं अपनाने के मामले में हाईकोर्ट ने नगर निकाय चुनाव को लेकर जारी होने वाली अधिसूचना पर 20 दिसंबर तक रोक लगा दी है। बता दें कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
अब इस मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को 20 दिसंबर तक निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार का पक्ष दाखिल करने का समय दिया है। बता दें कि इस मामले में यूपी सरकार पर नगर निकाय चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया को लागू नहीं करने का आरोप लगाया गया है। जिसकी सुनवाई चल रही है। अब कोर्ट में 20 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई होगी।
यदि सामान्य सीट हुई तो वार्ड नं. 69 आदि विश्वेश्वर से समाजवादी पार्टी के मजबूत दावेदार होेंगे अरशद खान विक्की
ज्ञात हो कि निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए समाजवादी पार्टी ने विधान सभावार बैठक पिछले दिनों की थी। इसमें निकाय चुनाव प्रभारियों में शामिल विधायक आरके वर्मा और विधायक जाहिद बेग ने दावेदारों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति तय की थी।
उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और पुराने नेताओं से निकाय चुनाव से सम्बंधित फीडबैक लिया था। पार्टी ने जीत के लिए मजबूत प्रत्याशियों के नाम तय कर दिये हैं, लेकिन पार्टी मुख्यालय से जल्द प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जानी थी।
उक्त बैठक में निकाय चुनाव प्रभारियों ने कहा कि प्रत्याशी चयन में पारदर्शिता बरती जायेगी। जातीय समीकरण और मेहनती कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखकर पार्टी आगे की रणनीति बनाएगी। गणेश परिक्रमा वालों के नाम पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। सभी 100 वार्डों के दावेदारों से रूबरू हुये थे और कहा था जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी।
बैठक में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, मनोज राय धूपचंडी, पूजा यादव, किशन दीक्षित, अशफाक अहमद, एमएलसी लाल बिहारी यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, संतोष यादव आदि शामिल रहे।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2022 निकाय चुनाव में वार्ड नं 69 आदि विश्वेश्वर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिये काफी लोग आगे आये थे, जिनमे अरशद खान विक्की, नजमी सुल्तान, मुदस्सिर, इरफ़ान, राबिन कसेरा, श्यामजी कसेरा, बबलू कसेरा, राशिद सिद्दीकी शामिल थे, परन्तु हाईकोर्ट के निर्णय के कारण अभी समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, परन्तु यह माना जा रहा है कि यदि वार्ड नं. 69 आदि विश्वेश्वर महिला सीट न होकर सामान्य सीट हुई तो इसमें सबसे मजबूत दावेदारी अरशद खान विक्की की नजर आ रही है।
अब देखना यह है कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद पार्टी नेतृत्व किसे अपना उम्मीदवार घोषित करता है। वहीं सूत्रों का कहना है कि यदि वार्ड नं. 69 आदि विश्वेश्वर महिला सीट होती है तो भी इसमें महिला प्रत्याशी की घोषणा में अरशद खान विक्की की अहम भूमिका होगी।