विश्व बैदिक सनातन संघ का हुआ संगठन विस्तार

आदि विशेश्वर की स्थापना पर हिंदू समाज एकजुट, वीडियो लीक मामले में सीबीआई जांच की हुई मांग 

 
Organization expansion of Vishwa Vedic Sanatan Sangh

वाराणसी। आज विश्व वैदिक स्नातक संघ की एक संगोष्ठी रथयात्रा स्थित एक निजी रेस्तरां में हुई। इसमें वक्ताओं ने एक स्वर से पूर्व में मुगलों द्वारा कब्जा की गई सभी मंदिरों की जमीन को खाली कराने तथा आदि विशेश्वर ज्ञानवापी के रूप में स्थापना करने का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी प्रकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता मान बहादुर सिंह ने कहा कि न्यायालय में हिंदू पक्षों के द्वारा जान बूझकर मामले को लटकाया जा रहा है और अब इस विषय पर चर्चा करके  जन जन तक पहुंचाना पड़ेगा।

वही विश्व वैदिक सनातन संघ के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने रीट पर प्रकाश डालते हुए पूरी पृष्ठभूमि को विस्तार से बताया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिंह ने वैश्विक वैदिक सनातन संघ के आदि विश्वेश्वर ज्ञानवापी के प्रकरण में आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया तथा वीडियो लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

 कार्यक्रम में संगठन विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजित सिंह ने वाराणसी मंडल के लिए हरिश्चंद्र महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय एडवोकेट तथा वाराणसी के जिला अध्यक्ष के लिए उदय प्रताप महाविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व महामंत्री प्रवीण सिंह रघुवंशी एडवोकेट तथा वाराणसी महानगर अध्यक्ष के लिए अनुराग पांडेय छोटू की घोषणा की वहीं महानगर संगठन मंत्री विकास की घोषणा हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धनाथ सिंह तथा संचालन बीएचयू के अजीत सिंह ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विंध्याचल चौबे, भुनेश्वर द्विवेदी, संदीप सिंह पिंटू , अनूप सिंह, राजेश्वर सिंह, मुरलीधर पांडेय, ईश्वर चंद्र पांडेय, विमलेश पाठक, अखंड सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, रत्नाकर पांडेय, ऋषि   झिंगुरन, पंकज पांडेय, प्रदीप पांडेय, राजू, जितेंद्र द्विवेदी, गौरव सिंह पिंटू , हजारी नारायण शुक्ला, विद्युत प्रकाश पांडेय, अमित गुप्ता, आकाश गुप्ता, आशीष सोनकर, जितेंद्र जयसवाल, डा. आशीष श्रीवास्तव, आदि रहे।

Organization expansion of Vishwa Vedic Sanatan Sangh

Organization expansion of Vishwa Vedic Sanatan Sangh

Organization expansion of Vishwa Vedic Sanatan Sangh

Organization expansion of Vishwa Vedic Sanatan Sangh

Organization expansion of Vishwa Vedic Sanatan Sangh