'पुलिस अंकल! पापा मेरे साथ गंदा काम करते हैं'

मुंगेर में थाने पहुंची 14 साल की बच्ची

 
'Police Uncle! Papa does dirty work with me'
Whatsapp Channel Join Now

बिहार के मुंगेर जिले से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। थाने पहुंची 14 साल की बच्ची ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं जब उसकी मां मायके चली गई तब पिता ने फिर उसके साथ गंदा काम करना चाहा लेकिन इस बार वो भाग निकली।

'Police Uncle! Papa does dirty work with me'

मुंगेर (बिहार)। जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई सन्न रह जा रहा है।

मामले में थाने पहुंची 14 साल की बच्ची ने जो कुछ बताया, वो गंदी मानसिकता के बारे में बयां कर रहा है। पीड़ित बच्ची ने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उसके साथ गंदा काम करते हैं।

इस बारे में उसने अपनी मां को भी बताया लेकिन मां ने उसे लोकलाज का हवाला देते हुए चुप करा दिया। बच्ची ने बताया कि उसके पिता चाकलेट, कपड़ा दिलाने और घुमाने का झांसा देते हुए कई बार दुष्कर्म कर चुके हैं। 

'Police Uncle! Papa does dirty work with me'

इधर पीड़िता की मां ने कहा है कि जब वह घर में नहीं होती है, तब ही उसका पति ऐसा करता था। बेटी ने जब उसे बताया तो इस बाबत उसने अपने पति को खूब समझाया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुआ।

पीड़िता और मां के मुताबिक, उसने फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित बच्ची की मानें तो इस बार मां मायके गई थी। 

'पापा चार-पांच महीने से मेरे साथ गंदा काम कर रहे हैं। एक बार मां को बताया था, तो उन्होंने मेरी खूब पिटाई की। मां ने कहा लोग क्या कहेंगे? शांत रहो। इसके बाद से लगातार पापा मेरे साथ सोते हैं और...।'

'Police Uncle! Papa does dirty work with me'

केस दर्ज होने के बाद खड़गपुर पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है।

आरोपित पिता को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया। बच्ची का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया। मुहल्ले के लोगों ने इसकी निंदा करते हुए कड़ी सजा की मांग प्रशासन से की है।