प्रभु नारायण यूनियन क्लब का चुनाव 25 सितम्बर को

पत्रकारवार्ता में क्लब के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने दी जानकारी

 
Prabhu Narayan Union Club election on September 25
Whatsapp Channel Join Now

प्रबन्ध समिति ने चुनाव प्रक्रिया किया आरम्भ,        सोसाइटी अधिनियम के तहत प्रबन्ध समिति करा रही है चुनाव,       पत्रकारवार्ता में अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि चुनाव कराकर हम अपनी विधिक व नैतिक जिम्मेदारियों का कर रहे है निवर्हन,     आगे बताया कि जब तक किसी सक्षम अधिकारी या न्यायालय का आदेश चुनाव रोकने का नहीं आता, तब तक नहीं रोकी जायेगी चुनाव प्रक्रिया,      20 सितम्बर को नामांकन, 21 सितम्बर को नाम वापसी व 25 सितम्बर को होगा चुनाव। 

वाराणसी। सोमवार को प्रभु नारायण यूनियन क्लब की वर्तमान प्रबन्ध समिति, चुनाव अधिकारीगण एवं सदस्यों द्वारा पत्रकारवार्ता क्लब के प्रांगण में की गयी। जिसमें बताया गया कि वर्तमान प्रबन्ध समिति का कार्यकाल दिनांक 25-09-2022 को समाप्त हो रहा है।

क्योंकि पिछला चुनाव वर्ष 2021-22 का दिनांक 29-09-2021 को सम्पन्न हुआ था। इस संबंध में क्लब के वर्तमान अध्यक्ष अशोक वर्मा एवं सचिव विकास दूबे ने बताया कि वर्ष 2018-19 का चुनाव 11 24 सदस्यों की सूची के साथ तत्कालीन प्रबंध समिति ने कराया था।

Prabhu Narayan Union Club election on September 25

चुनाव के बाद कर्मचारी संजय खरे ने सहायक निबन्धक के समक्ष शिकायत की कि उक्त चुनाव के समय केवल 835 सदस्य विधि मान्य थे ना कि 1124। 

उक्त  शिकायत का संज्ञान लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने दिनांक 15-10-2020 को एसडीएम सदर वाराणसी को मामले की सुनवाई कर निर्णय लेने का निर्देश दिया था ।

एसडीएम सदर वाराणसी ने अपने अंतरिम आदेश दिनांक 29-06-2022 के द्वारा वर्तमान प्रबंध समिति को कालातीत करते हुए 2018-19 की 1124 मतदाता सूची पर वर्ष 2022-23 का चुनाव कराने का आदेश दिया।

एसडीएम सदर का आदेश दिनांक 29-06-2022 पूर्णतः विधि विरुद्ध था, क्योंकि उन्होंने वर्ष 2022-23 का चुनाव वर्ष 2018-19 की सूची पर कराने का आदेश दिया था, जबकि मतदाता सूची हर वर्ष परिवर्तित होती रहती है। 

Prabhu Narayan Union Club election on September 25

क्योकि वर्ष 2018-19 के चुनाव के बाद कई नए सदस्य बने कुछ निष्कासित हुये तथा कुछ सदस्यों की मृत्यु हो गयी। बिना मतदाता सूची को संशोधित किए चुनाव कराना उचित नहीं है ।

वर्तमान प्रबंध समिति ने इस सूची को आद्यतन कर दिया है तथा दिनांक 25-09-2022 को चुनाव कराने की घोषणा एवं तत्संबंधि चुनाव प्रक्रिया आरंभ करना प्रबंध समिति के लिए न केवल विधिक रुप से अनिवार्य है, बल्कि अपनी जिम्मेदारी के नैतिक निर्वहन के लिए अति आवश्यक है।

दिनांक 17-09-2022 को सहायक निबन्धक द्वारा पीएनयू क्लब को जारी पत्र में चुनाव पर कोई भी रोक नहीं लगाई गई है। उनके द्वारा सिर्फ विधि संगत नहीं होना कहा गया है, जबकि प्रबन्ध समिति ने वर्तमान चुनाव प्रक्रिया आरंभ कर दी है तथा आद्यतन सदस्य सूची प्रकाशित कर दी है।

वर्तमान प्रबन्ध समिति को चुनाव पर रोक लगाने संबंधी कोई भी आदेश या तो किसी न्यायालय या किसी प्रशासनिक अधिकारी का उसके संज्ञान में नहीं है । 

अतः दिनांक 25-09-2022 को चुनाव कराना पूर्णतः विधिक है। उपरोक्त परिस्थितियों में माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अनेक वादों में चुनाव रोकने संबंधी किसी भी आदेश को विधि विरुद्ध बताते हुए अपास्त किया है।

Prabhu Narayan Union Club election on September 25

उपरोक्त परिस्थितियों में प्रबन्ध समिति स्पष्ट कर रही है कि अपनी विधिक व नैतिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए आगामी 25 -09-2022 को वर्ष 2022- 23 की प्रबंध समिति का चुनाव कराने के निर्णय से संतुष्ट है, तथा जब तक उसे किसी सक्षम प्राधिकारी या न्यायालय द्वारा चुनाव दिनांक 25-09-2022 को रोकने का आदेश प्राप्त नहीं होता है, वह चुनाव पर लिये गये निर्णय से सहमत है। 

पत्रकार वार्ता में चुनाव अधिकारीगण राकेश गुलाटी, राजेश संडॉ विमल कुमार त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष रमेश गिनोडिया, अनुज डिडवानिया, बलबीर सिंह बग्गा, राजीव सेंगर, डा. संजय गर्ग, संजय जायसवाल, विनय सिंह तथा मुकेश पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।