यहां बेच दिए गए नदी-नाले, 10 हजार परिवारों ने बना लिए आलीशान आशियाने

 
Rivers and drains were sold here, 10 thousand families built luxurious houses
बिहार के पूर्णिया जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नदी की धार और नाले बेच दिए गए हैं। अब इसमें बड़े-बड़े दो से चार मंजिलों के आलीशान मकान भी खड़े हो चुके हैं। एक या दो नहीं दस हजार परिवार अब मंझधार में फंस गए हैं।

पूर्णिया। पूर्णिया में जमीन की बढ़ती कीमतों के कारण जमीन की खरीद फरोख्त करन वाले ब्रोकरों ने नदी की धार एवं नाले की सरकारी जमीन तक को बेच डाला है। अब इन्हें खरीदने वाले, इस नदी की धार और नालों की जमीन पर आलीशान आशियाने (घर) बना मंझधार में फंस गए हैं।

नदी के धार में घर बनाने वालों को नगर निगम ने खाली करने का नोटिस थमा दिया है। ऐसे में इस धार एवं नाले की जमीन पर घर बनाकर रहने वाले दस हजार से अधिक परिवारों का हाथ पांव फूल गए हैं। उन्हें अब समझ में नहीं आ रहा है कि अब वे अपने परिवार के साथ कहां जाए?

Rivers and drains were sold here, 10 thousand families built luxurious houses

नगर की प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद जिला प्रशासन ने शहर से होकर गुजरी प्रमुख नालों एवं नदियों की धार को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया है। जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने प्रथम चरण में तीन प्रमुख नालों पर से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है इसमें भगेलू साह नाला, मनुषमारा धार और नरकटियागंज धार शामिल है।

इन धार एवं नालों की सरकारी जमीन पर रहने वालो को निगम ने नोटिस दी है कि वे स्वयं उक्त नाले पर से अतिक्रमण हटा लेें अन्यथा नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा तथा संबंधित लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

नदियों की धार की जमीन पर खड़े हुए आलीशान भवन

Rivers and drains were sold here, 10 thousand families built luxurious houses

पूर्णिया शहर से होकर गुजरी नदी, धार, नालों का अतिक्रमण कर उस पर बड़े-बड़े आलीशान भवन खड़ा कर लिया गया हैं। इसकी वजह से नगर वासियों को हल्की बारिश में भी जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है। यह आने वाले समय के लिए चेतावनी भी है कि अगर अधिक वर्षा हुई या सैलाब आया तो नगर वासियों को भारी तबाही का सामना करना पड़ सकता है।

शहर का प्रमुख नाला लालगंज नाला शहर के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक जाती है। यह शहर का प्रमुख नाला है जो जल निकासी का प्रमुख नाला है। इसके अलावा भगेलू साह नाला नवरतन हाता से नया टोला, बाड़ी हाट होकर माधोपाड़ा कब्रिस्तान के बगल से बायपास की तरफ जाती है।

Rivers and drains were sold here, 10 thousand families built luxurious houses

इसमें शहर के कई नाले आकर मिलते हैं लेकिन इसे जगह-जगह अतिक्रमित कर लिया गया है जिससे जल निकासी बाधित होती है।

वहीं मनुषमारा धार खुश्कीबाग होकर गुजरती है जो कई नालों का पानी लेकर गंतव्य तक जाती है। जबकि नरकटियागंज धार से मधुबनी क्षेत्र के पानी की निकासी होती है। उक्त सभी नाले का बुरी तरह से अतिक्रमण कर कहीं व्यवसायिक भवन तो कहीं आवासीय भवन बना लिया गया है।

सबसे हैरत की बात तो यह है की नदी की धार एवं नाले की जमीन को जमीन ब्रोकरों द्वारा खतियानी जमीन बताकर लाखों की राशि में बेच दिया गया है। कई लोगों ने अपने जीवन की गाढ़ी कमाई लगाकर ना केवल इस जमीन को खरीदा है बल्कि उस पर उनके द्वारा अपना सिर छिपाने के लिए आवास भी खड़ा कर दिया गया है।

सिटी नक्शा के अनुसार सरकारी जमीन पर चलेगा बुलडोजर

Rivers and drains were sold here, 10 thousand families built luxurious houses

जिलाधिकारी से मिली जानकारी अनुसार शहरी क्षेत्र की सौंदर्यीकरण एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का कार्य नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चला कर किया जा रहा है।

इसी कड़ी में अब नाला को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके तहत भगेलू साह नाला में सोफिराय के घर से छठ पोखर रोड तक, माधोपाड़ा लाइन बाजार से माधोपाड़ा के आसपास तक अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। वहीं पूर्णिया सिटी रोड पासवान चौक से पूरब दक्षिण मिलिया कान्वेंट के दक्षिणी दीवाल तक जो भी अतिक्रमण है उसे साफ कराया जाएगा।

Rivers and drains were sold here, 10 thousand families built luxurious houses

इसके साथ ही मनुषमारा धार में मिलन पाड़ा पुल के पास से अतिक्रमण हटाया जाएगा। जबकि नरकटियागंज धार को भी मोलवी टोला से थाना चौक तक अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। नगर निगम के अनुसार उक्त नाले की जमीन सिटी नक्शा के अनुसार सरकारी है, इसलिए इस पर कब्जा अवैध माना गया है।

जिला प्रशासन ने सूचना जारी कर कहा है कि जिन लोगों द्वारा उक्त जमीन पर अतिक्रमण किया गया है वे शीघ्र अतिक्रमण हटा लें। यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर निगम पूर्णिया द्वारा दंड के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।