UP News: थाने पहुंची 6 साल की बच्ची की बात सुन पिघल गया पुलिसर्मियों का दिल

 
UP News: Policemen's heart melted after hearing the words of a 6-year-old girl who reached the police station
Whatsapp Channel Join Now
थाने पहुंची छह साल की मासूम ने महाराजपुर थाना प्रभारी से पुकार लगाई बच्ची की मासूमियत भरी विनती सुनकर पुलिसकर्मियों को दिल पिघल गया उन्होंने पिता को सशर्त थाने से घर भेज दिया। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

UP News: महाराजपुर थाने में शनिवार दोपहर मौजूद हर व्यक्ति उस समय भावुक हो गया, जब छह साल की बच्ची पिता को बेकसूर बताते हुए थाना प्रभारी से उन्हें छोड़ने की प्रार्थना करने लगी। थाना प्रभारी ने भी बच्ची की मासूमियत व पिता से दूर होने की उसकी व्याकुलता को समझकर बच्ची को गोद में उठा लिया।

UP News: Policemen's heart melted after hearing the words of a 6-year-old girl who reached the police station

बच्ची से नाम, पापा का नाम व पढ़ाई के बारे में बात की। खाने के लिए फल दिया और फिर पिता को बुला बेटी की अंगुली थमाकर कहा पापा को ले जाओ घर। मासूम ने भी पुलिस अंकल थैंक्यू व मोस्ट वेलकम कहकर सभी का दिल जीत लिया। बच्ची के पिता की भी आंखों से आंसू आ गए।

महाराजपुर निवासी अनुज पाल की हत्या करके उनकी बहन का देवर मोहित फरार है। बुधवार रात पुलिस मोहित के बड़े भाई व मृतक अनुज के बहनोई ढोकरा महाराजपुर निवासी लखन पाल को पूछताछ के लिए थाने लाई थी, तब से वह पुलिस हिरासत में था।

UP News: Policemen's heart melted after hearing the words of a 6-year-old girl who reached the police station

शनिवार को लखन की छह साल की छोटी बेटी गुड़िया स्वजन के साथ थाने पहुंची और थाना प्रभारी सतीश राठौर की कुर्सी के पास हाथ जोड़कर खड़ी हो गई।

थाना प्रभारी ने जब पूछा कि कौन हो तुम, क्या चाहिए तुम्हें तो वह बड़ी मासूमियत से बोली सर! मेरे पापा निर्दोष हैं, प्लीज उन्हें छोड़ दीजिए। मामा को चाचा ने मारा है। मेरे पापा ने कुछ नहीं किया। मम्मी बहुत रो रही हैं। उनकी तबीयत खराब हो गई है।

UP News: Policemen's heart melted after hearing the words of a 6-year-old girl who reached the police station

बच्ची की ऐसी भावुक बातें सुनकर थाना प्रभारी ने उसे गोद में उठा लिया। उन्होंने इस शर्त के साथ कि जब पुलिस को जरूरत होगी लखन को थाने आना होगा और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सहयोग करना होगा की बात कहकर लखन को उसके घर जाने दिया। वहीं फरार मोहित के बारे में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पा रहा है।

UP News: Policemen's heart melted after hearing the words of a 6-year-old girl who reached the police station

थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि पूछताछ के लिए लखन को थाने लाया गया था। बच्ची के साथ पिता को घर भेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर बुलाया जाएगा।

UP News: Policemen's heart melted after hearing the words of a 6-year-old girl who reached the police station