UP News: हम क्या बोलेंगे, बोलने पर पाबंदी लगी हुई है : मुख्तार अंसारी

 
UP News: What will we say, there is a ban on speaking: Mukhtar Ansari
प्रयागराज के ईडी कोर्ट में पेशी के दौरान बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी ने कहा, 'बोलने पर पाबंदी लगी हुई है, हम कुछ नहीं बोल सकते हैं, कुछ नहीं बोलेंगे। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में मुख्तार अंसारी 15 दिन की ईडी रिमांड पर थे, जो आज खत्म हो रही है।

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को आज प्रयागराज लाया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को ईडी स्पेशल कोर्ट यानि सेशन कोर्ट में पेश किया। इस दौरान सफेद कपड़े पहने मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में जाने से पहले हाथ जोड़कर नमस्कार किया और कहा कि कुछ नहीं बोलूंगा।

जब मीडिया ने कई बार सवाल पूछा तो मुख्तार अंसारी ने कहा कि बोलने पर पाबंदी लगी हुई है, हम कुछ नहीं बोल सकते हैं, कुछ नहीं बोलेंगे, बोलने पर पाबंदी लगी हम क्या बोलेंगे। दरअसल, मुख्तार अंसारी की 15 दिन की ईडी कस्टडी रिमांड आज दोपहर 2:00 बजे खत्म हो रही है।

UP News: What will we say, there is a ban on speaking: Mukhtar Ansari

कोर्ट में पेशी के बाद अदालत उसे दोबारा बांदा जेल भेज देगी। ईडी की लंबी पूछताछ के बाद भी पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसकी पत्नी अफशा अंसारी कहां है? विकास कंस्ट्रक्शंस का पैसा उसके बेटे के खातों में क्यों भेजा गया? वह कई सवालों के जवाबों को टालने की कोशिश कर रहा है और अपनी बीमारी का बहाना बना रहा है।

 सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में सबसे बड़ा सवाल ये आया है कि पत्नी अफशा अंसारी, बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के साथ-साथ साले सरजील के नाम पर संपत्तियां खरीदने के लिए पैसा कहां से आया?

UP News: What will we say, there is a ban on speaking: Mukhtar Ansari

बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी संपत्ति के बारे में पूछताछ के लिए कई सबूतों के साथ बैठी थीं। इन सवालों के अलावा गाजीपुर में 15 करोड़ किराया वसूलने के मामले में भी मुख्तार से पूछताछ की गई है। सूत्र बताते हैं कि इन 4 दिनों की पूछताछ में अंसारी से लगातार यह जानने की कोशिश रही कि उसकी पत्नी अफशा अंसारी कहां हैं?

चूंकि अफशा अंसारी के लिए भी लुकआउट नोटिस जारी है। जांच एजेंसी को उनकी तलाश है। लेकिन मुख्तार अंसारी ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं बताया है। मुख्तार अंसारी के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में अर्जी देते हुए कहा क‍ि मुख्तार की जान को खतरा है। उसके कई राजनीतिक दुश्मन हैं।

बांदा जेल जाने तक भारी सुरक्षा के बीच में ले जाने का आदेश कोर्ट पारित करे। इसी मामले पर बचाव और अभियोजन पक्ष की बहस जारी है।

UP News: What will we say, there is a ban on speaking: Mukhtar Ansari

UP News: What will we say, there is a ban on speaking: Mukhtar Ansari