अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर 3 की मौत

विंध्‍याचल से लौटते वक्‍त हुआ हादसा

 
Uncontrolled truck collided with tempo, 3 killed
Whatsapp Channel Join Now

आजमगढ़।  प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर ठेकमा बाजार में मंगलवार की रात 11 बजे ट्रेलर की टक्कर से आटो रिक्शा सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

आटो सवार पांच लोग विंध्याचल धाम से बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे थे। ठेकमा बाजार पहुंचने पर आजमगढ़ की तरफ से जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी पटरी पर आटो रिक्शा को टक्कर मार दी।

Uncontrolled truck collided with tempo, 3 killed

उसके बाद ट्रेलर बिजली के दो खंभों को तोड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ मकान से जा टकराया। इस दौरान एक दुकान का बाहरी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान के बाहर लगा टीनशेड एवं बाहरी दीवार टूट गई।

टेंपो सवार एक ही परिवार के करीब 10 लोग मां विंध्यवासिनी विंध्याचल मंदिर से दर्शन कर वापस आ रहे थे सभी परिजन कार्तिक पुत्र पंकज उम्र 1 वर्ष का मुंडन करवाने के लिए विंध्याचल गए हुए थे कार्तिक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

Uncontrolled truck collided with tempo, 3 killed

टेंपो सवार एक ही परिवार के 10 लोग विंध्याचल एक वर्ष के कार्तिक पुत्र पंकज का मुंडन करवाने के लिए विंध्याचल गए हुए थे।

हादसे में नेहा कुमारी (17) पुत्री लालमन निवासी बनगांव, निजामाबाद की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार्तिक व उसके नाना गामा राम निवासी ग्राम सभा बखरा, तहसील मार्टीनगंज की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

घायल पूनम तथा विपुल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।

Uncontrolled truck collided with tempo, 3 killed

ट्रेलर चालक एवं खलासी को पुलिस ने कब्जे में हिरासत में ले लिया है। ट्रेलर ड्राइवर कन्हैया गौड़ तथा खलासी प्रेमनाथ यादव जिला महाराजगंज का निवासी है।

शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर ट्रेलर के धक्के से दो विद्युत खंभों के टूटने के बाद आपस में टकराकर तार भी टूट जाने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।