Varanasi Crime News: हत्यारे ने की साढ़े चार साल के बच्चे की निर्मम हत्या, डिब्बे में छिपाया शव
Varanasi Crime News: वाराणसी में साढ़े चार साल के बच्चे की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। उसका शव थर्माकोल के डिब्बे में छिपाया हुआ मिला। बच्चा बीती रात से लापता था। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर वारदात की वजह का पता लगाया जा रहा है।
घटना से नाराज परिजनों ने चौकाघाट पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। माता-पिता समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जैतपुरा थाना अंतर्गत दोषीपुरा निवासी बुनकर मोहम्मद जुनैद के दो बेटे हैं।
छोटा बेटा साढ़े चार वर्षीय अबू इस्माइल शनिवार देर शाम से लापता था। वह अपने घर से चिप्स लेने निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। से रात से परिजन उसकी तलाशी में जुटे थे। जैतपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हुआ खुलासा
रविवार सुबह जैतपुरा के बुनकर मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दोषीपुरा निवासी शाहिद जमाल (20) अबू इस्माइल को साथ लेकर जाते हुए नजर आया। जिसपर पुलिस ने शाहिद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बताया कि अबू इस्माइल को अगवा कर गला दबाकर हत्या कर दी है।
घटना से नाराज लोगों ने पुलिस चौकी का किया घेराव
इसके बाद शव को बोरी में भर कर थर्माकोल के डिब्बे में डालकर काजीसादुल्लाहपुरा स्थित बंद हो चुके एक सिनेमा हॉल के पास की गली में कूड़े के ढेर के समीप फेंक दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जानकारी फैलते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गई।
इधर, अबू इस्माइल की हत्या की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से नाराज परिजनों ने चौकाघाट पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अफसरों ने आश्वस्त किया है कि आरोपी के खिलाफ प्रभावी पैरवी कर अदालत से उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
एसीपी चेतगंज शिवा सिंह ने बताया कि आरोपी ने मासूम बच्चे की हत्या क्यों की, इस संबंध में उससे पूछताछ जारी है। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मासूम की मौत से इलाके लोग मर्माहत हैं। कहा कि बच्चे की हत्या करते वक्त कातिल के हाथ क्यों नहीं कांपे। ऐसा भी क्या कारण हुआ उसने बच्चे की जान ले ली। आरोपी बच्चे के पड़ोस में ही रहता है।
मासूम अबू इस्माइल बीते शुक्रवार को बजरडीहा स्थित अपने नाना हाजी बशीर अहमद के घर गया था। उसी रात वह अपनी मां के साथ वापस अपने घर लौट आया था। अबू इस्माइल का शव मिलने के बाद उसके नाना की हालत बेसुधों जैसी थी। चौकाघाट पुलिस चौकी पर वह बार-बार यही कह रहे थे कि मेरे मासूम नाती ने आखिर उस हैवान का क्या बिगाड़ा था।
हाजी बशीर अहमद ने कहा कि हमने शनिवार की रात 9:30 बजे के लगभग जैतपुरा थाने की पुलिस को नाती के गायब होने के संबंध में लिखित सूचना दे दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने हमारी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस सक्रिय हो जाती तो शायद यह नौबत नहीं आती।