Varanasi News: चौक पुलिस ने किया जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार, पुलिस को धोखा देकर जनपद मे कर रहा था निवास

 
Varanasi News: Chowk police arrested district Badar criminal, he was living in the district by cheating the police
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी राम सेवक गौतम के आदेश  के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा शनिवार को जिला बदर अपराधी सैय्यद आरिफ को हड़हा वीर बाबा मंदिर के सामने गली से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

Varanasi News: Chowk police arrested district Badar criminal, he was living in the district by cheating the police      Varanasi News: Chowk police arrested district Badar criminal, he was living in the district by cheating the police

अभियुक्त सैय्यद आरिफ के विरुद्ध विभिन्न वर्षो में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है जिला बदर होने के बावजूद यह लुक-छिपकर रहता था। जो माननीय न्यायालय पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के आदेश का खुला उल्लंघन कर रहा था जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

Varanasi News: Chowk police arrested district Badar criminal, he was living in the district by cheating the police      Varanasi News: Chowk police arrested district Badar criminal, he was living in the district by cheating the police


पकड़े गए अभियुक्त पर 1- मु0अ0सं0 024/2020 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना चौक, 2- मु0अ0सं0 045/2020 धारा 332/353/504/506 भा0द0वि0 थाना चौक, 3- मु0अ0सं0 047/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना चौक, 4- मु0अ0सं0 051/2020 धारा 323/504/506/307 भा0द0वि0 थाना चौक, 5- मु0अ0सं0 073/2020 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना चौक, 6- बीट सूचना रपट संख्या 46 समय 17:38 बजे दिनाँक 11/08/2021 थाना चौक, 7- मु0अ0सं0 10/2023 धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970  जिला बदर थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी दर्ज है।

Varanasi News: Chowk police arrested district Badar criminal, he was living in the district by cheating the police      Varanasi News: Chowk police arrested district Badar criminal, he was living in the district by cheating the police


गिरफ्तार करने वाली टीम में  प्रभारी निरीक्षक चौक श्री शिवाकांत मिश्र, चौकी प्रभारी पियरी जयंत कुमार दुबे, मुख्य आरक्षी संजय कुमार चौहान, आरक्षी सुशांत गुप्ता, आरक्षी बृजेश प्रताप थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।